ad

Monday, September 19, 2022

नैनवा तहसील के लक्षमीपुरा गाँव में नव क्रमोन्नत विद्यालय में संसाधनों की कमी से ग्रामीणों में आक्रोश

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
समाज सेवी हंसराज मीना जी के द्वारा बताया जा रहा है विधालय भवन का मामला हिन्डोली विधानसभा जिला बूंदी तहसील नैनवा गाँव लक्षमीपुरा का मामला है , लक्षमीपुरा विधालय को 12वी तक क्रमोनत कर दिया गया है विद्यालय में संसाधनों की कमी है 5 भी कमरे भी नहीं है ‘ बडे भवन अत्यंत आवश्यकता है बहुत प्रयास किया लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है विद्यालय बिल्डिंग की मांग को लेकर बिल्डिन्ग की मांग को ट्विटर् पर 2,3 बार @Fight4RightTeam टीम ने भी मुद्दा उठाया था इसके बाद बिहारी लाल सोलंकी प्रदेश प्रवक्ता उपाध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद राजस्थान ने मुख्यमंत्री जी को व सचिव जी मेल के जरिय पत्र भेजा है फ़िर हिम्मत सिंह हाडा कोटा आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजा हंसराज मीना जी युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद ने लेटरपेड पर मुख्यमंत्री जी को स्पीड पोस्ट से पत्र भेजा है पत्र को मेल भी भेजा हे मुख्यमंत्री जी के नाम पर sdm को मैंने ज्ञापन भी दिया हंसराज मीना जी का कहना है कि अभी तक कोई जवाब नहीं मिला , 22 जून से स्कूलों के खुलने के बाद क्या स्थिति होगी , गंभीर समस्या है विद्यालय में कुल 5भी कमरे नहीं है , गांव मे स्कूल होते हुये भी संसाधनों की कमी के कारण मजबूर होकर बच्चों को अन्य विधालय मे पढ़ाई के लिये जाना पड़ता है ये एक बहुत ही शर्म की बात है
कई बार स्थानीय विधायक को समस्या से अवगत कराया गया है अभी तक कोई भी इस पर ध्यान नहीं दिया है ,
हंसराज मीना जी का कहना है कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी अतिशीघ्र ही लक्षमीपुरा विधालय बिल्डिन्ग के लिए फंड स्वीकृत कराए इस मामले को संज्ञान में लीजिए

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...