ad

Wednesday, November 16, 2022

यूट्यूब एवं फेसबुक पत्रकारिता करने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाने हेतु ज़िला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

16 नवंबर 2022
संवादता राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
ज़िला कलक्टर ने जनसंपर्क अधिकारी को नवीन सूची जारी करने के दिए निर्देश 
बूंदी इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन, बूंदी इकाई द्वारा यूट्यूब एवं फेसबुक पत्रकारिता करने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाने हेतु ज़िला कलक्टर बूंदी डॉ.रविन्द्र गौस्वामी को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता समाज का एक आईना एवं संविधान का चौथा स्तंभ है। भारत सरकार पत्रकारिता के दो ही माध्यम प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को वैधता प्रदान करती है। अखबारों को आरएनआई नंबर दिया जाता है और टीवी चैनलों को लाइसेंस मिलता है। इनमें काम करने वाले पत्रकारों को संस्थान की ओर से नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र दिया जाता है। इसके विपरीत शहर में इन दिनों यूट्यूब एवं फेसबुक के माध्यम से यूट्यूब एवं फेसबुक पत्रकारिता करने वालों की बाढ़ सी आ गई है। जो समाज में पत्रकारिता की छवि धूमिल कर रहे है। इन लोगों द्वारा अपने स्वार्थ सिद्ध करने हेतु पत्रकारिता की आड़ में लोगों को डरा,धमका कर अवैध वसूली की जा रही है जो कि पत्रकारिता हित में नहीं है। आईएफडब्ल्यूजे संगठन ऐसे लोगों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग करता है। 
इस पर ज़िला कलक्टर गौस्वामी ने संगठन की पहल का स्वागत करते हुए तत्काल जनसंपर्क अधिकारी को पत्रकारों की सूची का नवीनीकरण करने और सभी विभागों में उपलब्ध कराने तथा ऐसे यूट्यूबर्स को पाबंद करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार निरंजन लड्ढ़ा, चैन सिंह तंवर , अनुराग शर्मा, भवानी सिंह , हरीश आचार्य ,विशाल शर्मा, कृष्णकांत राठौर, रवि गौतम, जितेंद्र वर्मा,अनुराग शर्मा सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...