ad

Friday, November 25, 2022

नन्दीशाला निर्माण को लेकर चल रहे धरने पर पहुंचे राज्य मंत्री चांदना गौसेवकों ने सुनाई गौवंश की पीड़ा


संवादाता राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
25 नवंबर 2022 शुक्रवार
नंदीशाला की मांग को लेकर गौ सेवकों का धरना लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा परंतु अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से किसी तरह का कोई आश्वासन व वार्ता हेतु बुलाया नहीं आया है ऐसे में गौसेवक अपनी चेतावनी के अनुसार धरने को अनिश्चित काल जारी रखे हुए है.
गौ सेवकों द्वारा बुन्दी दोरे पर पहुँचे मंत्री अशोक चांदना को ज्ञापन देकर नंदीशाला निर्माण की मांग रखी जिसमें ग्राम रामनगर की अतिक्रमण मुक्त चरागाह भूमि को आवंटन करने का निर्देश जिला कलेक्टर को देने की मांग की जिस पर मंत्री महोदय ने गौ सेवकों को मांग पुरी करने का भरोसा दिलाया.

गौपाल गौ सेवा संस्थान के प्रवक्ता भवानी शंकर ने बताया कि मंत्री अशोक चांदना द्वारा नन्दीशाला निर्माण की मांग पुरी करने का भरोसा दिया है परंतु जिला कलेक्टर आदेश पर अमल नहीं करते तब तक हम धरने को निरंतर जारी रखेंगे और हमारी मांग पूरी करके ही उठेंगे, जिला कलेक्टर व सयुंक्त निदेशक पशु पालन विभाग बुंदी तानाशाही गौ सेवकों व आम जनता के सामने नहीं चलेगी.
धरने को पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष भगवान लाडला, गोपाल गौ सेवा संस्थान के सेवकों, निशक्त गो सेवा समिति धाबाईयो का नयागांव के गौसेवकों गौ भक्त गोपाल माहेश्वरी, अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, राधे जांगिड़, वैभव मित्तल, लोकतंत्र गुर्जर, नारायण शास्त्री, पुरुषोत्तम श्रृंगी, कमला शंकर शर्मा, गिरिराज मीणा, लक्ष्मी नारायण श्रृंगी, बलराम मीणा, मनोज, शिवजी शर्मा, दीपक सिहं, सुरज गुर्जर, सुरेश मीणा, अशोक जयसवाल रमेश चन्द्र सैनी, रामबाबू श्रृंगी,ओमप्रकाश मेघवाल,मधुसूदन यादव आदि गौ सेवकों ने अपना समर्थन दिया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...