बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
थाना सिटी कोतवाली में आज स्व० पार्वती देवी सोनी चैरेटीबल ट्रस्ट की पदाधिकारियों द्वारा
एक निर्धन परित्याग्ता महिला को स्वरोजगार के लिए एक सिलाई मशीन जिला पुलिस अधिक्षक जय यादव के करकमलो द्वारा दिलवाई
ट्रस्ट की अध्यक्ष पाषर्द शांति सोनी ने बताया कि कुछ दिन पहले अपने पति द्वारा घर से
निकालने की रिपोर्ट लेकर महिला सिटी कोतवाली के थानाधिकारी मीणा से मिली
और उसने उसको घर से निकालने के कारण उसके एंव छोटे छोटे बच्चों के सामने दो वक्त
के भोजन की भी तकलीफ आने की जानकारी दी
थानाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर महिला वास्तव में बहुत पिडित और निर्धन निकलने पर
उससे पुछा गया कि वह क्या करने अपने बच्चो का पेट पाल सकती है उस पर महिला ने
सिलाई मे दक्ष होने किंतु सिलाई मशीन नही होने की जानकारी दी जिस पर थानाधिकारी
महोदय ने सामाजिल कार्यकर्ता हारुन खान से महिला की मदद करने को कहा जिस पर हारुन
हुसैन ने स्व० पार्वती देवी सोनी चेरेटीबल ट्रस्ट की अध्यक्ष वार्ड पार्षद शांति सोनी से सम्पर्क
कर एक नई मशीन महिला को दिलवाई।
इस अवसर पर विकास नगर महिला क्लन की श्रीमति शेफाली जैन, रचना गुप्ता, रेखा सिंह, रेणु
खण्डेलवाल, सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश सोनी, आशिक अली, लोकेश मीणा एंव थाना कोतवाली
का महिला स्टाफ भी साथ रहा ।
मशीन प्राप्त होने पर महिला ने जिला पुलिस अधिक्षक जय यादव थानाधिकारी सहदेव सिंह मीणा
सामाजिक कार्यकर्ता हारुन खान आदि का धन्यवाद कर कहा कि जल्दी वह सिलाई का कार्य
प्रारम्भ कर अपने बच्चो का पेट पाल सकेगी
No comments:
Post a Comment