ad

Monday, January 23, 2023

टंकणकर्ता एसोसिएशन जिला न्यायालय के चुनाव हुवे संपन्न सतीश दाधीच बने अध्यक्ष

राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़) टंकणकर्ता एसोसिएशन जिला न्यायालय परिसर बूंदी की आम सभा की बैठक कल देर शाम देवपुरा स्थित निजी रिसॉर्ट में संपन्न हुई। बैठक में चुनाव करवाने पर चर्चा हुई। एसोसिएशन के संरक्षक रमेशचंद सोनी के दिशा निर्देश पर लोकतांत्रिक व्यवस्था से चुनाव हुऐ। अध्यक्ष पद के लिए सतीश दाधीच, राजेन्द्र भारद्वाज तथा उपाध्यक्ष हेतु राजेंद्र सिंह नरूका, सोहन लाल शर्मा ने चुनाव अधिकारी एडवोकेट धनराज प्रजापत को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
मतदान से सतीश दाधीच ने 36 मत प्राप्त कर पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज को 35 मतों से पराजित किया और राजेंद्र सिंह नरुका ने 19 मत प्राप्त कर सोहन लाल शर्मा की 1 मत से पराजित किया। शेष पदो पर निर्विरोध मनोनयन किया गया। दौलत सिंह हाडा को सचिव ,महेश श्रृंगी कोषाध्यक्ष, नंदकिशोर चांदना प्रचारमंत्री घोषित किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सीताराम शर्मा, रामनारायण पोटर, हेमराज मीणा, शंकरलाल बैरवा, घनश्याम शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य एवम एडवोकेट धनराज प्रजापत को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया। 

सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी एडवोकेट धनराज प्रजापत ने शपथ दिलाई। सभी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...