(राजस्थान टीवी न्यूज़)
बूंदी 30 जनवरी / शरद ऋतु हुई अतिवृष्टि की वजह से चने, मसूर, धनिया एवं सरसों आदि फसलों में पहुँचे नुक़सान को लेकर भाजपा नेता रूपेश शर्मा ने मामले प्रदेश सरकार से फ़सली नुक़सान का शीघ्र वास्तविक गिरदावरी आँकलन करवाकर आहत किसानों को नुक़सान के अनुरूप पर्याप्त राहत राशि जल्द स्वीकृत कर किसानो को प्रक्रति की मार से हुये भारी नुक़सान की भरपाई व उन्हें संबल देने हेतु शीघ्र मुआवज़े की राहत प्रदान करने की पुरज़ोर माँग की है । इस मामले को लेकर भाजपा नेता शर्मा ने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के कृषि मंत्री को बूंदी जिले के किसानो के नुक़सान के विषय में पत्र मेल कर सारी जानकारी से अवगत कराया हैं । भाजपा नेता शर्मा ने कहा कि बूंदी जिले सहित संपूर्ण प्रदेश में कई स्थानों पर अतिवृष्टि हुई है जिसमें बून्दी क्षेत्र के किसान भी नुक़सान से प्रभावित हुयें है अतः प्रभावित किसानों की को प्राकृतिक मार से उभारने के लियें सरकार को उन्हें संबल प्रदान करने के लिए नुक़सान से प्रभावित किसानो को जल्द पर्याप्त मुआवज़ा दिया जाना अत्यंत ही आवश्यक है। इस विषय में आज भाजपा नेता शर्मा ने प्रदेश के कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखें पत्र में लिखा कि किसान हित में तत्काल प्रदेश सरकार को आवश्यक क़दम उठाकर जल्द से जल्द राहत प्रदान करनी चाहिए अन्यथा किसान जिला प्रशासन के समक्ष आकर आंदोलन के लिए विवश होंगे और
सभी भाजपा कार्यकर्ता किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर किसान जन आंदोलन में सड़क पर साथ देंगे ।
No comments:
Post a Comment