ad

Saturday, January 21, 2023

इनरव्हील क्लब द्वारा आजीविका उपलब्ध करवाई गई

राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़)  इनरव्हील क्लब द्वारा आजीविका उपलब्ध करवाई गई पादरा निवासी एक दिव्यांग (जो दोनों हाथ और दोनों पैर से अपंग है) और जिसके परिवार में एक पुत्र और चार पुत्रियां हैं, की आजीविका सुचारु रूप से चलाने के लिए आज इनरव्हील क्लब बूंदी द्वारा चाय की स्टॉल खुलवाने की व्यवस्था की गई। क्लब अध्यक्ष डॉ सुलोचना शर्मा ने बताया कि गैस स्टोव, चाय बनाने सभी के बर्तन, केटली 1 माह का चाय शक्कर दूध सामग्री के साथ ही बिस्किट कैंडी, चॉकलेट, टॉफी, पापड़,विभिन्न तरह के स्नॅक्स कंटेनर आदि प्रदान किए गए। चाय बनाने का कार्य उक्त दिव्यांग की पत्नी करेगी । आजीविका की सामग्री पाकर उक्त दिव्यांग एवं परिवारजन अति प्रसन्न एवं सुकून में पाए गए।इनरव्हील क्लब कोषाध्यक्ष पुष्पा चौधरी संतोष भास्कर, सरोज न्याति एवं गांव के निवासी इस नेक कार्य के साक्षी बने

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...