ad

Wednesday, February 8, 2023

देवपुरा की सड़क नहीं बनाना बूंदी की जनता के साथ विश्वासघात,अशोक डोगरा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी विधायक अशोक डोगरा के नेतृत्व में आज नगर परिषद के पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मिला इसमें विधायक अशोक डोगरा द्वारा जिला कलेक्टर महोदय को देवपुरा की सड़क के लिए ज्ञापन दिया विधायक ने कहा कि बूंदी में सड़कों की हालत अत्यधिक खराब है जिसमें देवपुरा की सड़क की हालत बहुत ही खराब है आए दिन इस खराब सड़क के कारण एक्सीडेंट हो रहे हैं और लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं उन्होंने इसके लिए विधानसभा में भी आवाज उठाई है और प्रश्न लगाए हैं एवं स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल जी द्वारा भी बूंदी में 135 करोड़ रुपए विकास के देने के वादे किए थे जिसमें देवपुरा की सड़क का निर्माण भी होना था परंतु आज 2 वर्ष बाद भी वह 135 करोड़ पर नहीं आए और इतने प्रयासों के बाद राज्य सरकार द्वारा बूंदी की मुख्य सड़कों के लिए ₹ 20 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं जिसमें देवपुरा की मुख्य सड़क भी विचाराधीन थी इसीलिए नगर परिषद बूंदी द्वारा देवपुरा की मुख्य सड़क का 7 करोड़ 64 लाख 23 हजार रुपए का एस्टीमेट बनाकर स्वीकृति हेतु राज्य सरकार को भिजवाया जिसे राज्य सरकार ने पत्र क्रमांक 71 दिनांक 10 जनवरी 2023 को स्वीकृत करके भिजवा दिया परंतु सभापति नगर परिषद बूंदी की हठधर्मिता के कारण यह निविदा नहीं लगाई जा रही है देवपुरा सड़क बूंदी का प्रमुख मार्ग है और यहीं पर आदमी बस स्टैंड अदालत जिला कलेक्टर कार्यालय तहसील चिकित्सालय मंडी आने जाने के लिए प्रमुख मार्ग है अगर यह सड़क सीसी बन जाती है तो आने वाले 10 वर्षों तक खराब नहीं होगी सभापति नगर परिषद द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वहां पर ₹50 लाख रुपए का डामरीकरण कराया जा रहा है जबकि वहां पानी भराव क्षेत्र होने के कारण डामर की सड़क पहली बरसात में ही खत्म हो जाएगी जो कि जनता के पैसों का सीधा-साधा दुरुपयोग है विधायक महोदय ने जिला कलेक्टर को कहा अगर जल्द ही नगर परिषद द्वारा देवपुरा की राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत अनुशंसा के आधार पर सीसी सड़क की निविदा नहीं निकाली गई तो उनको सड़क पर बैठकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी ने कहा कि जहां सामूहिक प्रयास से बूंदी को पर्यटन क्षेत्र में अग्रणी किया जा रहा है लोकसभा अध्यक्ष ओमजी बिरला द्वारा बूंदी की जनता को रामगढ़ टाइगर रिजर्व और खेल संकुल की सौगात दी है वहां सभापति नगर परिषद द्वारा देवपुरा की सड़क का टेंडर नहीं निकाला जाना दुर्भाग्यपूर्ण है जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल ने कहा कि जब नगर परिषद ने एस्टीमेट बना दिया और वह मंजूर भी हो गया तो ऐसा क्या व्यक्तिगत कारण है जिसके कारण निविदा नहीं निकाली जा रही है प्रतिनिधिमंडल में नगर अध्यक्ष महावीर खंगार वरिष्ठ पार्षद तिलोक कुमावत रमेश हाड़ा मनीष जी सिसोदिया हरिशंकर सैनी मानस जैन संदीप यादव महावीर मीणा ओम जांगिड़ नवीन सिंह भाजपा नेता मोहन बिरला संजय भूटानी सुरेश परिहार रामवीर धमाल इत्यादि मौजूद थे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...