बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
भाजपा महिला मोर्चा जिला बून्दी द्वारा धूमधाम से मनाया गया फाग उत्सव जिसमें मोर्चा की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर छोटे बच्चे राधा कृष्ण बने और सभी महिलाओं ने फाग उत्सव के भजनों पर नृत्य किए महिलाओं ने भजन गाए व खूब आनंद उठाया। राधा कृष्ण की आरती की गई। इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव जिला महामंत्री रंजना जोशी शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा उपाध्यक्ष सूरज बिड़ला शहर महामंत्री बबीता दाधीच सोना दीप्ति दाधीच पूजा दाधीच रेनू दाधीच निशा इत्यादि मोजूद रहे इस अवसर पर रिद्धिमा , ऋषि, अनव्य, वीर राधा व कृष्ण बने
No comments:
Post a Comment