ad

Saturday, March 11, 2023

समाज में सांस्कृतिक सामंजस्य और संस्कारों की धुरी है महिला: डॉ. निधि प्रजापति

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
महिलाओं को महिलाओं को समझना चाहिए : सुमन भंडारी
समाज में सांस्कृतिक सामंजस्य और संस्कारों की धुरी है महिला: डॉ. निधि प्रजापति
कोटा कि सुमन भंडारी को वीमेन ऑफ द ईयर अवार्ड
देश की 4 हजार 920 महिलाओं को ऑनर ऑफ वूमनहुड सम्मान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 के अवसर पर सोसाइटी हैज ईव शी इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा वीमेन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ऑफ वर्ल्ड और युनिकल्चर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के साथ देश में सांस्कृतिक सामंजस्य और संस्कारों की एक मात्र धुरी महिलाओं का समाज में उनके द्वारा दिए जा रहे योगदान के लिए ऑनर ऑफ वूमनहुड सम्मान से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की इस सम्मान के लिए 2 मार्च से 10 मार्च तक ऑनलाइन कैम्पेन चलाया गया था जिसमें देश के 23 राज्यों की 4 हजार 920 महिलाओं को सम्मानित किया गया इसमें सबसे छोटी बालिका 9 वर्ष की महाराष्ट्र की देशना आदित्य नाहर जिन्हें स्केटिंग में 8 वर्ष की उम्र में ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड मिला हुआ है और प्रोफेसर डॉ. ललिता बी जोगड़ जिनके नाम विभिन्न एजेंसीओं के 850 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड है प्रमुख रही | इस प्रशस्ति पत्र सम्मान की श्रृंखला का समापन 10 मार्च को कोटा में सैकड़ों बच्चों और वृद्धों की सरकारी नौकरी छोड़ माँ के समान देख रेख करने वाली करणी नगर विकास समिति की संचालिका श्रीमती सुमन भंडारी को वीमेन ऑफ द ईयर अवार्ड से संस्था के सदस्यों नीतू भटनागर, सोनी नेहलानी, ज्योति भदोरिया, रीना खंडेलवाल, हनी सक्सेना ने शॉल, माला, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्नं देकर सम्मानित किया | इस अवसर पर करणी नगर विकास समिति की संचालिका सुमन भंडारी जी ने कहाँ की आज महिलाएं देश के हर क्षेत्र में अपना अतुलनीय, अद्वितीय, अद्भुत और अकल्पनीय योगदान दे रही है | जल, थल, वायु में महिलाएं अपना परचम लहरा रही है| ऐसे में ये भी बहुत जरुरी है की सक्षम और समृद्ध महिलाएं हर उस दूसरी महिलाओं के विकास में अपना योगदान दे जिसे उनके सहयोग की आवश्यकता है और दूसरों को समझे | महिलाओं की स्थिति समाज में तभी सुदृढ़ हो सकती है जब हाथ से हाथ मिलाकर महिलाओं के सामूहिक विकास के लिए प्रयास किये जाये, महिलाओं के लिए सरकार के द्वारा लागू योजनाओं को सभी तक पहुचाई जाये | परिवार में सभी सदस्यों के बीच ताल मेल, सामंजस्य बनाये रखना चाहिए, और अपेक्षाओं को समझना चाहिए जिससे परिवार की एकता और शांति बने रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...