ad

Wednesday, March 8, 2023

जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा इंटरनेशनल वूमंस डे एवं होली सेलिब्रेशन मनाया

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा छत्रपुरा रोड स्थित भंडारी कृषि फार्म पर वूमंस डे एवं होली सेलिब्रेशन मनाया गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेहा मंत्री एवं कविता नुवाल ने बताया की इस अवसर पर समाज की प्रतिष्ठित महिलाओं का सम्मान किया गया जिसमें बूंदी की महारानी रोहिणी हाडा, केबीसी में जाने वाली राजस्थान की एकमात्र महिला शिक्षिका शोभा कंवर एवं फूड एंड न्यूट्रीशन साइंटिस्ट कमला महाजनी का जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा सम्मान किया गया एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। रानी रोहिणी हाडा ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को अपने सामाजिक परंपराओं का निर्वाह करते हुए समय के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हमेशा अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देते हुए आगे बढ़ाना चाहिए शोभा कंवर ने महिलाओं को प्रेरणा देते हुए कहा की हमें कभी भी अपनी जिंदगी में निराश नहीं होना चाहिए और अपनी मंजिल को पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए उन्होंने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और एक दिन आप सफलता को प्राप्त कर लेते हैं, कमला महाजनी ने सभी महिलाओं से अनुरोध किया कि हमे अपने भोजन में मोटे अनाजों का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। उन्होंने कहा की महिला चाहे वह ग्रहणी हो व्यवसाई हो या नौकरी पेशा उन्हें आत्मनिर्भर जरूर बनना चाहिए वुमंस डे सेलिब्रेशन में सभी अतिथियों के साथ केक कटिंग भी की गई । अध्यक्ष श्वेता भंडारी ने बताया कि इस सेलिब्रेशन में जेसीआई बूंदी ऊर्जा मे जुड़ने वाले सभी नए सदस्यों का स्वागत किया गया होली सेलिब्रेशन में सभी सदस्यों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। गेम खिलाए गए एवं फूलों की होली भी खेली गई। पूर्व अध्यक्ष अनुकृति विजय द्वारा ठंडाई वितरित की गई उमा मंडोवरा द्वारा गाना प्रस्तुत किया गया। प्रवक्ता एकता जैन ने बताया कि इस सेलिब्रेशन में कोषाध्यक्ष अंशुल जैन, उपाध्यक्ष रानू खंडेलवाल, प्रियंका मूंदड़ा निदेशक कृष्णा श्रृंगी पूर्व अध्यक्ष साधना न्याति नंदनी विजय, ख्याति भंडारी एवं जेसीआई के सभी सदस्य उपस्थित रहे। अंत में सचिव मेघा नुवाल द्वारा धन्यवाद दिया गया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...