बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) भगवान परशुराम जयंती महोत्सव के तहत 20 अप्रेल को होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को लेकर मंगलवार रात रेतवाली महादेव मंदिर में बैठक आयोजित हुयी। जिसमे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के जागरूकता पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
रक्तदान जागरूकता पोस्टर का विमोचन ,समाजसेवी रामावतार नोसल्या,राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष मिथलेश दाधीच, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कटारा जिला मंत्री राजेन्द्र भारद्वाज , मंत्री राजेन्द्र शर्मा बैंक,कार्यकारी अध्यक्ष संजय शर्मा, उपाध्यक्ष लोकेश सुखवाल अतिरिक्त महामंत्री धनंजय शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शर्मा,वाटिका प्रभारी सुनील बॉबी महामंत्री लोकेश दाधीच,प्रवक्ता नूतन तिवारी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा,संयुक्त सचिव राजेश चतुर्वेदी ,संगठन मंत्री उपाध्यक्ष अशोक दाधीच ,सुनीत शर्मा ,युवा युवा नगर अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जिला संयोजक मंथन पंचोली ने संयुक्त रूप से किया। जिलाध्यक्ष मिथलेश दाधीच व समाजसेवी रामवतार नौसाल्या ने कहा कि अधिकाधिक युवाओ को रक्तदान में भागीदारी निभानी चाहिये।प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया कि 20 अप्रेल गुरुवार को बूंदी राजकीय सामान्य चिकित्सालय ब्लड बैंक में प्रातः10 बजे से सांय 4 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा
No comments:
Post a Comment