बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
संयुक्त व्यापार महासंघ बूंदी इंदिरा मार्केट व्यापार संघ, तिरुपति विहार मंदिर सेवा समिति सचिव प्रशांत मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर व्यापारी भाईयों मित्रजनों ने समाज में जागरूकता स्वरुप अच्छी पहल का परिचय देते हुए वाणी विशेष मुखबघिर विद्यालय में बच्चों के बीच पहुंच कर उनके साथ जन्मदिन मनाया इसी के साथ बच्चों को उपहार बांटे कर मुंह मीठा कराया इसके साथ ही मित्रों सहित पोधा रोपण कर पोधौ को वर्ष बनने तक पालन करने का संकल्प लिया गया व थैलेसीमिया पीड़ित परिवार को राशन किट वितरित किया।
संयुक्त व्यापार महासंघ के सदस्यों ने जन्मदिन के अवसर पर इस तरह के सामाजिक सरोकार से पुर्ण सेवा कार्य करके समाज में अच्छे उदाहरण देने का प्रयास किया जाता रहा है इस दौरान संयुक्त व्यापार महासंघ बूंदी अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सेन, प्रवक्ता पितांबर शर्मा,सदर बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल नंदवाना, प्रदीप गलानी,रवि जयसिंघानी,रोबिन जैन,सुधांशु वधवा,परिश जैन, यश ओझा, सर्वेश अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment