ad

Friday, July 14, 2023

बूंदी पुलिस ने लूट के प्रयास के प्रयास के 6 आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बैंक में चोरी के असफल प्रयास की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए कोटा से 6 आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है बैंक में चोरी के असफल प्रयास की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए कोटा से 6 आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है बैंक में चोरी के असफल प्रयास की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए कोटा से 6 आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। चोरों ने मेहराणा के एसबीआई बैंक में घुसकर गेट के ताले तोड़कर तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया। चोरों ने कैमरों को नुकसान पहुंचाया और बैंक में रखे एक टेबलेट को ले गए
एसपी जय यादव ने बताया कि 13 जुलाई को विनोद कुमार मीणा शाखा प्रबन्धक एसबीआई बैंक मेहराणा ने रिपोर्ट दी थी कि 12 जुलाई की रात को बैंक में चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने शाखा के मेन गेट को तोड़कर अन्दर शाखा के शटर को तोड़कर शाखा के अंदर प्रवेश किया और शाखा के कैमरों को क्षतिग्रस्त करते हुए शाखा की तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया। चोरों ने शाखा में रखे FOS के टेबलेट को चोरी कर लिया। केशोरायपाटन पुलिस ने मामला दर्ज कर एसएचओ लोकेन्द्र पालीवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पर 5 चोर नजर आए। आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 पुलिस टीमों का गठन किया।
टीमों ने किशन पुत्र बाबूलाल निवासी रामदास नगर सोगरिया रोड थाना रेलवे कॉलोनी जिला कोटा सिटी, साहिल पुत्र भूपेन्द्र निवासी रामदासनगर गली नं. 4 कालातालाब रोड थाना रेलवे कॉलोनी जिला कोटा सिटी, सुरेश उर्फ रोक्सी पुत्र मोहनलाल निवासी लक्ष्मी बिहार गली नं. 2 थाना रेलवे कॉलोनी जिला कोटा सिटी, अक्षय पुत्र पप्पू निवासी रेलवे क्वाटर नं.1146 तुलापुरा ओवरब्रिज के पास डबल स्टोरी कॉलोनी थाना रेलवे कॉलोनी जिला कोटा सिटी, सूरज पुत्र बनवारी निवासी गली नं. 4 कालातालाब थाना रेलवे कॉलोनी जिला कोटा सिटी, गणेश पुत्र गोविन्द निवासी रामदास नगर गली नं. 4 कालातालाब रोड थाना रेलवे कॉलोनी जिला कोटा सिटी को गिरफ्तार किया गया है। इनमे आरोपी अक्षय वाल्मिकी रेलवे कॉलोनी थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। पुलिस इन आरोपियों से मेहराणा बैंक की वारदात सहित अन्य मामलों को लेकर पूछताछ करने में जुटी है। इस वारदात के खुलासे में कॉन्स्टेबल हेमन्त सिंह के साथ केशोरायपाटन पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...