ad

Tuesday, September 5, 2023

जिला स्तरीय एवं बूंदी ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2023 कार्यक्रम हुआ संपन्न

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग बूंदी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय एवं बूंदी ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2023 कार्यक्रम दोपहर को संपन्न हुआ। सरस्वती माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा रहे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति बूंदी मधु नुवाल नेकी। इस कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र व्यास अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोस्वामी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बूंदी सतीश जोशी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उदा लाल वर्मा, अतिरिक्त निदेशक धनराज मीणा साहित्यकार दिनेश विजयवर्गीय, रोटरी क्लब के अध्यक्ष घनश्याम जोशी मौजूद रहे। प्रधानाचार्य कनक शर्मा एवं शिक्षा विभाग परिवार द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका रिंकू मंत्री एवं गरिमा गौतम द्वारा किया गया। सर्वप्रथम कनक शर्मा द्वारा स्वागत भाषण पढ़ा गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला एवं ब्लॉक स्तर से पधारेहुयेअतिथियो द्वारा कुल6 प्रतिभाओं को मलयार्पणकर, साफा बांध कर, स्मृति चिन्ह् भेंट कर, शा़ल उड़ाकर, प्रशस्ति पत्र देकरसम्मान से नवाजा गया‌‌। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर 11000 एवं ब्लॉक स्तर पर 5100 रुपए चेक देने का प्रावधान है।इन प्रतिभाओं में जिला स्तर पर आराधना नागर राजकीय प्राथमिक विद्यालयखटियाड़ी, अब्दुल जावेद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनवा, लक्ष्मीकांत रेगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोड् सा इन प्रतिभाओं को जिला स्तर पर नवाजा गया। वही ब्लॉक स्तर पर सत्यनारायण वर्मा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रायता, तुलसीराम मीणा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायथल मजरा, उम्मे हबीबा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माटुंदा इन प्रतिभाओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शिक्षक सम्मान 2023 से नवाजा गया। वही शिक्षा विभाग में सराहनीय कार्य करने हेतु बूंदी जिले की तीन प्रतिभाओं को भी शिक्षक सम्मान 2023 से नवाजा गया इनमें माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास अतिरिक्त निदेशक धनराज मीणा प्रधानाचार्य कनक शर्मा रहे‌।प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं द्वारा रंगारंग मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई‌। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरि मोहन शर्मा ने शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत प्रतिभाओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक का  हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है। शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है हर किसी के जीवन में गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है इसलिए हम सभी को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए तथा उनके द्वारा बताई गईबातों पर अमल करना चाहिए। शिक्षक राष्ट्र निर्माता है। शिक्षक द्वारा बालक को जो शिक्षा प्रदान की गई है उसकी अमिट छाप जीवन पर्यंत तक रहती है ‌। जब बालक उसके द्वारा दी गई शिक्षा से अपना नाम रोशन करता है तो गुरु अपने आप को गौरवान्वित  महसूस करता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिन शिक्षकों को शिक्षक सम्मान से नवाजा जाता है उनके जीवन दर्शन को देखते हुए प्रमोशन में अलग मापदंड मिले। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम कीअध्यक्षता कर रही सभापति बूंदी मधु नुवाल ने कहा कि जिन्होंने अपने समर्पण और ज्ञान के माध्यम से अनगिनत लोगों के जीवन को आकार दिया अर्थात शिक्षक हीबालक के जीवन को तराशने का कार्य करते हैं। वहीं बालक आगे जाकर अच्छा नागरिक बनकर  देश की सेवा का कार्य करता है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर द्वारा सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई दी गई तथा उन्होंने कहा कि स्कूलों के बेहतर शैक्षणिक भौतिक विकास के योगदान को देखते हुए इन शिक्षकों को सम्मान से नवाजा गया है उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से शिक्षकों को प्रेरणा मिलती है मोटिवेशन मिलता है इससे शिक्षक न ईदिशा व दशा तय करते हैं। कार्यक्रम के अंत में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवरद्वारा मतदान करने हेतु संकल्प दिलवाया गया।इस कार्यक्रम को संबंध संबोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बूंदी सतीश जोशी ने सम्मानित होने वालेप्रतिभागियों को बधाई दी ‌‌। इस कार्यक्रम में नीलिमा शर्मा अनुपम तिवारी सतीश शर्मा मनीषा जैन रश्मि लखोटिया अंशुल मीणा अचला शर्मा आदि मौजूद रहे यह जानकारी प्रेस को प्रवक्ता नूतन तिवारी ने दी

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का गोवंश को रेडियम बेल्ट बांध किया शुभारंभ

राजेश खोईवाल  बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारम्भ  1 जनवरी से 31 जनवरी  चलेगा अभियान   इस वर्...