राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार रात्रि को गणेश महोत्सव समिति की ओर से गजानन की विशाल शोभायात्रा निकाली गई । बालचंद पाड़ा स्थित मंशापूर्ण गणेश मंदिर से मुख्य यजमान शौर्य जन जागरण यात्रा के अक्षय सिंह हाडा , जिला कलेक्टर डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी व एसपी जय यादव ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना व आरती करने के बाद शोभायात्रा शुरू हुई जो राम प्रकाश टॉकीज , सूरज जी का बड़ , रावला चौक , नाहर का चोहटा ,तिलक चौक , सदर बाजार , चोमुखा बाजार , चौगान दरवाजा , इंदिरा मार्केट होती हुई भूरा गणेश प्रांगण पहुंची जहां पर महा आरती हुई ।
शोभायात्रा में जय गणेश जय गणेश देवा , गणपति बप्पा मोरिया , देवा ओ देवा गणपति देवा भक्ति गीतों ने शहर को भक्ति मय म बनाए रखा । महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया की शोभायात्रा में डेड दर्जन से झांकियां , ऊठ , घोड़े , बग्गी , बैंड शामिल थे । शोभायात्रा में निकाली गई झांकियो को देखने के लिए शहर के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा । लक्ष्मी नाथ नारायण मंदिर ,दमदमा मस्जिद और घरों की छतो पर महिला , पुरुष , बच्चे शोभा यात्रा की झलक पाने के लिए अपनी पलके बिछाकर अटे रहें । बैंड बाजे और मशक बेंड भजनों और धुनों की स्वर लहरिया बिखेरते हुए चल रहे थे । शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह रंगीन आतिशबाजी और सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया । शोभायात्रा में शामिल गजानन की मूल नायक प्रतिमा की जगह-जगह शहर वासियों ने आरती उतारी ।
यह झांकिया रही आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में लेटा हुआ समरासुर राक्षस , नरसिंह भगवान , कमल फूल में श्री राधा कृष्ण , पुष्पक विमान पर राम सीता , 12 ज्योतिर्लिंग , खाटू श्याम बाबा , शिव बारात , पद्मावती के 16 स्वप्न , विष्णु लक्ष्मी शयन शैया , श्री कृष्ण राधा नोखा वीहार , अमरनाथ शिव स्वरूप , भोलेनाथ नृत्य , राधा कृष्ण संघ सखियों द्वारा घूमर नृत्य सहित जीवंत व इलेक्ट्रॉनिक झाकिया आकर्षण का केंद्र रही ।
शोभायात्रा में यह रहे शामिल
गजानंद की मूल नायक प्रतिमा के आगे महोत्सव समिति के अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी संयोजक महावीर जैन, संरक्षक विजयंत सिंह आमेंरा सभापति मधु नुवाल , महेंद्र जैन ,रोशन भड़कतिया , अशोक जैन , तुषार पारीक , टीकम जैन , रुपेश शर्मा , गौरव शर्मा , शोभा चद करवा , मनोज गौतम , राजकुमार श्रंगी , प्रदीप श्रीमाल , मनोज मंडोवरा, चित्रांश तारवान , अनिल चतुर्वेदी , केसी वर्मा , अशोक शेरगड़िया , राजेश शेरगड़िया , पवन बैरागी , रोहित बैरागी , संजय शर्मा , दिनेश राठौर , अनिल शर्मा , नितेश शर्मा , गोपाल सिंह , आनंद चंदेल , रामबाबू शर्मा , राजकुमार दाधीच , पूर्व प्रधान भगवान नुवाल , नीरज पांडे , सुरेश नागर , राजेंद्र दाधीच , नारायण सिंह हाडा , हर्षवर्धन भटनागर , शिवराज खींची , भंवर सिंह ट्रेलर , महावीर खंगार , रमेश हाडा , रंजीत गुर्जर , महावीर मीणा , योगेश जैन , मनमोहन अजमेरा , मनीष सिसोदिया , जितेंद्र दाधीच , कैलाश शर्मा , ललित जैन , संजय दाखेड़ा , बंटी जैन , गौरव वर्मा , संजय तारवान महावीर हल्दिया , शु गुर्जर , मानस जैन , नवीन सिंह , ओम जांगिड़ , संजय भूटानी , डॉ वी एन महेश्वरी सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति अभिवादन करते हुए चल रहे थे ।
No comments:
Post a Comment