राजेश खोईवाल बून्दी (राजस्थान टीवी न्यूज़) एकदिवसीय दौरे पर बून्दी आए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरूवार को बाणगंगा स्थित नरसिंह आश्रम में रामलला, बालाजी महाराज व बाबा बजरगंदास जी दर्शन किए। स्पीकर बिरला ने यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बाबा बजरंगदास जी की तपोस्थली पर आकर मन आनंदित हो उठाता है, आध्यात्मिक ऊर्जा और चेतना की प्राप्ति होती है और यही हमें जीवन जीने की राह दिखाती है। बिरला ने कहा कि बाबा बजरंगदास जी का जीवन संघर्ष और परोपकार का पर्याय रहा, उन्होंने अपने कार्यों से समाज को दिशा देने का काम किया साथ ही धर्म और आध्यात्म का प्रचार प्रसार किया। हमें उनके विचारों-कार्यों से प्रेरणा लेकर स्वयं जीवन में चरितार्थ करना चाहिए।
सर्किट हाउस में की जनसुनवाई
बूंदी प्रवास के दौरान स्पीकर बिरला ने आमजन से भेंट की । इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को यथा संभव समाधान के निर्देश दिए। चावल उद्योग संघ के सदस्यों ने स्पीकर बिरला को प्रदूषण नियंत्रण विभाग के निए आदेशों से उद्मियों पर आ रहे अतिरिक्त भार के बारे में भी जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment