हनुमानगढ़ (राजस्थान टीवी न्युज)
रावतसर(हनुमानगढ़)की जाट समाज की लोक सेवा समिति द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो पॉइंट पांच करोड़ की लागत से आधुनिक छात्रावास का निर्माण किया है इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि आधे से अधिक दान उन लोगों ने दिया है, जिन्होंने मृत्युभोज का आयोजन नहीं करके बालिका शिक्षा का दायित्व समझा।
खुशी की बात यह है कि इसमें दान सिर्फ जाट समाज के लोगों ने दिया है लेकिन इस छात्रावास में सर्व समाज की बेटियां पढ़ सकेगी।
इस तरह के प्रेरणीय कार्य ही भावी पीढ़ियों के भविष्य की असल बुनियाद तय करते है।समाज के सभी सह्योगकर्ताओं का आभार, यह जानकारी समाजसेवी प्रेमसिंह सियाग ने दी
No comments:
Post a Comment