बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा धान मंडी धर्मशाला में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई । जिसमें 25 जून 1975 को कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वक्ताओं ने अपने वक्तव्य दिए । इस मौके पर मुख्य वक्ता कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा रहे । पूर्व जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी बिलिया , एसटी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मीणा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, कार्यक्रम संयोजक अमित निंबार्क, बृजबाला गुप्ता मंच पर विराजमान रहे । इस मौके पर पूर्व मीसा बंदियों जो कि दिवंगत हो चुके हैं उनके सुपुत्र भूपेंद्र सक्सेना व गोपाल गुप्ता को माला पहनकर सम्मानित किया गया । मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए संदीप शर्मा ने कहा कि 25 जून 1975 का काला दिवस अब भारतीय राजनीतिक इतिहास का काला दिवस बन चुका है जिसमें लोकतंत्र की हत्या की गई थी चाहे न्यायालय हो ,चाहे पत्रकार हो, चाहे समाज से भी हो राजनेता हो सभी को टूस ठूस कर जेल में डाल दिया गया था । वह पारिवारिक राजनीति को आरक्षण देने के लिए उन्होंने भारतीय जनता पर जियाज्ती की थी । मीसा बंदी रघुनंदन शर्मा का घर जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया। जिला प्रवक्ता निर्मला मालवाने बताया कि इस दौरान
पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत,अशोक जैन, रामेश्वर मीणा, रंजना जोशी, कविता कहार, पार्षद मानस जेन ,नवीन सिंह, सूरज बिरला, पप्पू सोनी ,कमलेश रैगर , पूर्व पालिका अध्यक्ष सूर्यकांत राणावत , अमित शर्मा,मनोज गौतम,जमना शंकर, प्रेम जांगिड़, दिनेश यादव, मुकेश जोशी ,अनिल जांगिड़, सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद राजेश शेरगड़िया ने किया
No comments:
Post a Comment