ad

Sunday, June 30, 2024

महेश बहेडिया बने इंद्रा मार्केट एवं पुरानी धानमंडी के अध्यक्ष

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
महेश बहेडिया बने इंद्रा मार्केट एवं पुरानी धानमंडी के अध्यक्ष
इंद्रा मार्केट एवं पुरानी धानमंडी के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन का 3 वर्ष का कार्यकाल सफलतम ऐतिहासिक पूरा हुआ इसलिए अध्यक्ष प्रेम प्रकाश के निवेदन पर आज दिनांक 30/6/24 को इंद्रा मार्केट एवं पुरानी धानमंडी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए धानमंडी धर्मशाला खोजा गेट रोड पर साय 7 बजे मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सर्व सम्मति से महेश बहेडिया जी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया जिस पर पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ने महेश बहेडिया का माला पहनाकर सम्मान किया मीटिंग में मधुसूदन यादव, महबूब भाई करिश्मा, सोहन तोषनीवाल, विमल अग्रवाल, दिनेश बिलोची, राकेश जैन, जब्बार भाई, एडवोकेट पदम कासलीवाल, जलु भाई, महावीर जाजू, नीरज भार्गव, अशोक मालू इत्यादि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...