ad

Wednesday, July 10, 2024

जयपुर की ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी भीषण आग:फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं था, 15 से अधिक दमकल मौके पर पहुंची,

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़)
जयपुर की ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी भीषण आग:फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं था, 15 से अधिक दमकल मौके पर पहुंची
जयपुर की ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची। देर शाम तक आग बुझाने की कोशिश जारी रही। घटना वीकेआई रोड नम्बर 14 के पास की है।
शाम 6 बजे आग लगने के दौरान फैक्ट्री में 16 लोग मौजूद थे। आग फैक्ट्री के एक कोने में लगी थी। इसके बाद जमीन पर फैले तेल के जरिए फैल गई। ट्रांसफार्मर आग में जलने लगे। फैक्ट्री में मौजूद सभी लोग बाहर निकले। मिट्टी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग कंट्रोल नहीं हुई। इस के बाद दमकल को आग लगने की सूचना दी गई।

फैक्ट्री के एक कोने में लगी आग। धीरे-धीरे हर तरफ फैली।
फैक्ट्री के एक कोने में लगी आग। धीरे-धीरे हर तरफ फैली।
दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची

सीएफएओ गौतम लाल ने बताया- आग शाम करीब 6 बजे लगी। इस पर लोगों ने दमकल को सूचना दी। सूचना पर वीकेआई, बनीपार्क, घाटगेट से 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची। फैक्ट्री में फायर फाइटर सिस्टम नहीं मिला। अगर फायर फाइटिंग सिस्टम होता को शायद आग को समय रहते कंट्रोल कर सकते थे।

आग के कारण आसमान में छाया धुएं का गुबार।
आग के कारण आसमान में छाया धुएं का गुबार।
आसपास की फैक्ट्री भी खाली कराई गई

आसपास के इलाकों की लाइट कर्मचारियों ने काट दी है। आसपास की फैक्ट्री से कर्मचारियों को हटा दिया गया है। फैक्ट्री में ट्रांसफार्मर होने और उनमें ऑयल होने के कारण आग कंट्रोल करने में समय लग रहा है

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...