ad

Monday, August 19, 2024

राजेश खोईवाल ने रक्षा बंधन पर जरूरतमंद बहनों के लिए नियमित रक्तदान करने का दिया वचन4 हजार से अधिक बीमार बहनों के लिए रक्त उपलब्ध करवा चुके हे,खोईवाल

(राजस्थान टीवी न्यूज़)
बूंदी मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने भाई बहन के प्रेम व विश्वास के अटूट बंधन रक्षा बंधन के महापर्व पर अपनी बहन ममता से राखी बधवा कर बूंदी की सभी बहनों को वचन दिया की
में अपनी बहन की तरह बूंदी की सभी बहनों को अपनी बहन मानकर उनकी सेवा में तत्पर रहूंगा
बूंदी जिला चिकित्सालय में किसी भी बहन को या उसके भाई को पिता को पुत्र को या पति को रक्त की जरूरत होगी तो में नियमित रक्तदान करूंगा और मानव सेवा समिति रक्तदान महादान जागरूकता अभियान के तहत रक्तदान करवा कर बहनों के बीमार परिजनों का जीवन बचाने के लिए मुसीबत की घड़ी में निष्पक्ष व निस्वार्थ भाव से जरूरत मंद बहनों के साथ खड़ा रहूंगा
रक्तवीर राजेश खोईवाल द्वारा पिछले 8 वर्षों में मानव सेवा समिति संस्था के माध्यम से चलाए जा रहे रक्तदान महादान जागरूकता अभियान के तहत 4 हजार से अधिक रक्त की कमी से गंभीर बीमार बहनों के लिए रक्त उपलब्ध करवा चुके हैं 
और इस पुनित रक्त सेवा कार्य में मानव सेवा समिति के विधि सलाहकार एडवोकेट मुकेश वर्मा एडवोकेट रमेश चंद आजाद, समाजसेवी रवि कुमार,शहर अध्यक्ष सूरज राठौर सोनू डगोरिया, गोविंद टेलर, सोहन कासोटिया,हनुमान भील, सूरज प्रकाश वैष्णव,आदि कार्यकर्ता साथ देते है

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...