बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी नगर परिषद की नवनियुक्त सभापति सरोज अग्रवाल ने शनिवार को विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात सभापति का पदभार ग्रहण किया । अधीक्षण अभियंता अरुणेश शर्मा ने सभापति सरोज अग्रवाल को पदभार संभलाया । नवनियुक्त सभापति अग्रवाल ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसका मैं पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगी मेरा प्रथम प्रयास शहर को स्वच्छ रखने का रहेगा और शहर में जगह-जगह जो गोवंश घूम रहे हैं उनको गौशालाओं में पहुंचाया जाएगा । बूंदी शहर को पर्यटन नगरी के नाम से जाना जाता है तो पर्यटन विकास के भी नए आयाम स्थापित किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है जिसके माध्यम से शहर का संपूर्ण विकास करवाया जाएगा । नगर परिषद के सभी कार्मिकों को साथ लेकर कार्य करूंगी । उन्होंने कहा कि मेरा सपना है की बूंदी स्मार्ट सिटी बने उसके लिए पूरे प्रयास करूंगी और वाहनों की सुविधा के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग भी बनाना मेरा सपना है । शहर के सभी 60 वार्डों में समानता के अनुरूप कार्य किया जाएगा । किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ पक्षपात नहीं होगा । जहां-जहां क्षेत्र में पानी की उचित व्यवस्था नहीं है वहां पर पानी की उचित व्यवस्था भी करवाई जाएगी जिससे जनता को परेशानी नहीं होगी । स्वच्छता को लेकर बूंदी का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा और बूंदी को एक नई पहचान देने का पूरा प्रयास करूंगी । पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवनियुक्त सभापति अग्रवाल को बधाई देने वालों का नगर परिषद में ताता लग गया । नगर परिषद के बाहर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए आतिशबाजी भी की । बीती रात जैसे ही सरोज अग्रवाल के सभापति बनने की सूचना बूंदी पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने कोटा रोड पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया । मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का भी कार्यकर्ताओं ने और आम जन ने भी साफा बंधवाकर व मलयार्पणकर स्वागत किया । इस दौरान तालेड़ा उप प्रधान राधेश्याम गुर्जर , पूर्व सभापति महावीर मोदी, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव , भाजपा नेता भरत शर्मा, महिला मोर्चा जिला महामंत्री रंजना जोशी ,पार्षद बालकिशन सोनी ,रमेश हाडा , संदीप यादव , नवीन सिंह, मोइनुद्दीन अंसारी ,रंजीत नायक, ओम जांगिड़, कमलेश रेगर, मोनीका शेरगाड़ियां ,भंवर कंवर , माला भूटानी, बबीता दाधीच, कल्पना सेन ,मीना सैनी ,सूरज बिरला , कविता कहार , भाजपा पूर्व शहर अध्यक्ष महावीर खंगार ,निर्मल मालव , दिलीप सिंह ,संजय भूटानी , राजेश शेरगड़िया, मोहन कराड ,करण शंकर सैनी , शिवराज सिंह राजावत, लोकेश दाधीच, श्याम सैनी, सुरेश गुर्जर ,संचित अग्रवाल ,मुकेश जोशी, भूपेंद्र सहाय सक्सेना , अशोक जैन ,सहित नगर परिषद के कर्मचारी , व्यापारी , जनप्रतिनिधि , आमजन और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रह
No comments:
Post a Comment