ad

Wednesday, August 7, 2024

राजेश खोईवाल ने ऊर्जा मंत्री से की तीन बत्ती चौराहा की बत्तियां चालू करवा चौराहे का सौंदर्यकरण करने की मांग

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी,आज बूंदी दौरे पर आए राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री व जिला प्रभारी हीरालाल नागर से रकवीर राजेश खोईवाल ने मांग करते हुवे कहा की बूंदी में एकमात्र रेड सिग्नल तीन बत्ती चौराहा
जो की बूंदी को शहर जैसा अनुभव करवाता है
एवं वाहन चालकों को भी अनुशासन में गाड़ी चलाने की प्रेरणा भी देता है
लेकिन पिछले कुछ महीनो से रेड सिग्नल लाइट बंद होने की वजह से
चौराहे से आवागमन करने वाले वाहन चालक एक साथ तीनों तरफ से निकलते हैं जिससे दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है
एवं तीन बत्ती चौराहे पर भी जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं जिसमें आए दिन वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं
आमजन की सुरक्षा के लिए राजेश खोईवाल ने ऊर्जा मंत्री व जिला प्रभारी हीरालाल नागर से मांग की है कि
जल्द से जल्द रेड सिग्नल बत्ती चालू करवा कर चौराहे के गड्ढे भरवाए जाए एवं चौराहे का सौंदर्यकरण करवाया जाए जिससे की बूंदी को शहर जैसा दर्शाने वाले एकमात्र चौराहे से कोई भी राहगीर गुजरे तो उसको बूंदी शहर जैसा ही प्रतीत हो ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने जल्द ही तीन बत्ती चौराहा और रेड सिग्नल में सुधार करने का आश्वासन दिया इस दोरान रवि कुमार मोजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...