राठौर रक्तदाता ग्रुप संरक्षक, समाज सेवी पुरुषोत्तम राठौर ने अपने मित्रों सहित 31 युनिट रक्तदान कर मनाया जन्मदिन
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राठौर रक्तदाता ग्रुप संरक्षक पुरुषोत्तम राठौर ने अपने मित्रों सहित प्रातः 8 बजे जंगम की बगीची में गौ माता को चारा डाल सामान्य चिकित्सालय ब्लड बैंक में रक्त की बहुत कमी को देखते हुए अपने मित्र समाज सेवी राजेन्द्र नैनावा , दिनेश मेहरानिया सहित 31 युनिट रक्तदान किया। पुरुषोत्तम राठौर ने बताया की मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल की रक्तदान महादान जागरूकता अभियान की प्रेरणा से 10 वर्षो से निरन्तर रक्त की कमी से पीड़ित जरूरत मंदों एवं विभिन्न आयोजनों पर अब तक 21 वीं बार कर चुके एवं सभी युवा पीढ़ी को 1 वर्ष में 3 से 4 बार रक्त की कमी से पीड़ित जरूरत मंदों को रक्तदान करते रहने का संदेश दिया
इसी तरह राजेन्द्र नैनवा का 23 वीं बार, दिनेश मेहरानिया ने 8 वीं बार रक्तदान किया कई नव युवा रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया इस दौरान राठौर छात्रावास अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राठौर, उपाध्यक्ष मनीष राठौर , रामावतार राठौर, मानव सेवा समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने रक्तविरो का हौसला बढ़ाया शिविर में मुरली अजमेरा, निखिल नैनवा, महावीर डोडरिया, सीताराम राठौर, रामचरण राठौर, पुरुषोत्तम इन्दौरा, लोकेश गुलानिया, सत्यनारायण राठौर,सुरज राठौर , विनोद मेहरानिया राम बाबु सालीवाल मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment