ad

Sunday, November 10, 2024

स्काउटिंग अनुशासन की पाठशाला - सीडीईओ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बूंदी के तत्वाधान में दिनांक 6 से 12 नवंबर तक डीएलएड ग्रुप वार्षिक शिविर का आयोजन पेंच ग्राउंड बूंदी में किया जा रहा है। शिविर संचालक C.O. स्काउट सुरेन्द्र मेहरड़ा ने बताया कि बताया कि शिविर में 104 सहभागी स्काउटिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं। शिविर में पाठयक्रम अनुसार नियम, प्रार्थना, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, शिविर कला, पायनियरिंग, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। शिविर में मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सेवानिवृत्त सतीश कुमार जोशी, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बूंदी राजेंद्र कुमार व्यास रहे। शिविर को संबोधित करते हुए सतीश कुमार जोशी ने छात्र एवं शिक्षक जीवन में स्काउटिंग के महत्व को समझाते हुए अनुशासन को जीवन में उतारकर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। शिविर को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बूंदी राजेंद्र कुमार व्यास ने डीएलएड के छात्रों को स्काउटिंग का जीवन में उपयोग करने हेतु प्रेरित किया ।
सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार मेहरड़ा ने शिविर परिचय देते हुए स्काउट गाइड आंदोलन की जानकारी प्रदान की। ट्रेनिंग काउंसलर जितेंद्र शर्मा,राजेंद्र प्रसाद सरोया एवं लोकेश कुमार सैनी द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण स्काउट गाइड आंदोलन की जानकारी, इतिहास, टोली निर्माण, ध्वजारोहण पद्धतियां आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया। रात्रि में प्रशिक्षार्थियों द्वारा केम्प फायर का आयोजन किया गया। सीओ गाइड मधु कुमारी द्वारा अतिथियों का धन्यवाद किया गया।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...