ad

Thursday, November 14, 2024

देश का भविष्य बच्चे बदलेंगे उन्हें उचित अवसर दे: डॉ. निधि प्रजापति

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
100 मीटर, 50 मीटर, लेमन, जम्प, एक टांग रेस, डांस, कविता, भाषण, नाटक, म्यूजिकल चेयर में दिखाया बच्चों ने अपना दम खम
पुरस्कारों और फन से भरा बच्चों चिल्ड्रेन डे
देश का भविष्य नौनिहालों के हाथ में रहता है और चाचा नेहरु के जन्मदिवस पर मनाये जाने वाले बाल दिवस के उपलक्ष में सोसाइटी हैस ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा गवर्नमेंट महात्मा गाँधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भीमगंज मंडी स्कूल में विभिन्न खेलकूद, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियाँ आयोजित करवाई गई ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की भारत में सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें केवल के अवसर देने की आवश्यकता है ऐसे में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिससे बच्चों में साहित्य, संस्कृति के प्रति लगाव उत्पन्न हो सके और खेलों से एकता, सहयोग, टीम भावना, सद्भावना और खेल भावना जैसे गुणों का विकास हो सके | इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. कुसुम लता शर्मा ने माँ सरस्वती व पंडित जवाहर नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए बच्चों को उनके जीवन के सन्दर्भ में जानकारी दी तथा खेलों का हमारे जीवन क्या महत्वपूर्ण योगदान है बताया ताकि भविष्य में इनमे से बच्चे राज्य, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कोटा का नाम रोशन कर सके | कार्यक्रम संयोजक अर्चना नागर और यूनी कल्चर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौरव भटनागर ने बताया की प्रतियोगिता में कुल 400 बच्चों ने 100 मीटर, 50 मीटर, लेमन, जम्प, एक टांग रेस, डांस, कविता, भाषण, नाटक, म्यूजिकल चेयर में बढ़ चढकर हिस्सा लिया | प्रतियोगिताएं पांच वर्गों में आयोजित की गयी जिसमे नर्सरी से एच के जी प्रथम, फर्स्ट से सेकंड द्वितीय, थर्ड से फिफ्थ तृतीय, छटी से आठवीं चतुर्थ एवं नवी से बहारवी पांचवा वर्ग रहा | कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था बनाने में विद्यालय परिसर के अध्यापकगण लक्ष्मी शाक्यवाल, सजिया बानो, प्रदीप राठौर , कविता महावर एवं अर्चना नागर का विशेष योगदान रहा | 100 मीटर, 50 मीटर, लेमन, जम्प, एक टांग रेस, डांस, कविता, भाषण, और म्यूजिकल चेयर में सुयज्ञ, वैष्णवी, थानवी, मुक्ति, खुशबु, मुस्कान, प्रभा, ममता, हनुमान, रविन्द्र प्रथम, ज़ैद, लिजा, ज्योति, अमन, शिवानी, रेना, नव्या, अमन द्वितीय और हार्दिक, मोहम्मद अर्श, बलराम, कशिश, तेजस, डिंपल, लकी तृतीय रहे नाटक में अमन, रिजवान, अद्वितीय, उदय, बलराम, शिवम, दिव्या, चंचल, सकीना और आफिया का समूह प्रथम रहा अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, मैडल, और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...