बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी में शिक्षक मनीष मीणा की हत्या के बाद बढ़े अपराधों के बीच पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की
बैठक में एसपी ने जिले में बढ़ते नशे के कारोबार और अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, रात 8 बजे के बाद शराब के ठेकों और सार्वजनिक स्थानों पर नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही तेज करने की बात कही। एसपी की यह बैठक जिलेभर में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।
अपराध नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता
एसपी ने कहा की अपराध नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता, इसमें कोई कोताई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी ने थानाधिकारीयो से थानों में पेंडेंसी कम कर अपराध नियन्त्रण मे बेहतर पुलिसिंग करने, साथ ही गिरफ्तारी स्थायी वारन्टो का ज्यादा से ज्यादा निस्तारण करने, असामाजिक तत्वो के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। एसपी ने मीटिंग में कहा कि सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों की बीट कानिस्टेबल से विशेष निगरानी करवाते हुये स्वयं थानाधिकारी गश्त में हिस्ट्रीशीटरों को चेक करे। साथ ही अपराधिक गतिविधियों में पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करते रहे। एसपी ने कहा कि गम्भीर अपराधों पर सम्बंधित बीट कॉस्टेबल की जवाबदेही होगी। अगर कोई बड़ा अपराध होता है तो उसके लिए बीट प्रभारी जिम्मेदार होंगे।
सोशल मीडिया पर अपराधियो, असामाजिक तत्वो पर विशेष निगरानी हो
एसपी ने कहा की सोशल मीडिया पर अपराधियो, असामाजिक तत्वो पर विशेष निगरानी रखी जाये। अगर सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी करता है, पोस्ट वायरल करता है उस पर तुरंत एक्शन लेकर उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये। एसपी कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे अपराधी एक्टिव है जो हथियारों के साथ रील और फ़ोटो अपलोड कर रहे है। उन्हें भी चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जाये।
शहरी, कस्बो के साथ हाइवे पर ज्यादा गश्त बढ़ाने के दिये निर्देश
एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि शहर क्षेत्र के साथ गांव कस्बो में लगातार गश्त बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी हाइवे पर मौजूद होटलों, ढाबों पर प्रतिदिन चेकिंग करे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, एएसपी (महिला अनुसंधान) जसवीर मीणा सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment