ad

Tuesday, September 20, 2022

बुंदी पुलिस ने किया नवाचार छोटी बच्चियों से अपराध की रोकथाम के लिए सुरक्षित बचपन अभियान की शुरुवात

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा नवाचार करते हुवे सुरक्षित बचपन अभियान की शुरुवात ग्राम पंचायत देलुंदा से सुरूवत की गई कार्यक्रम में मुख्य अथिति जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी अथिति पुलिस अधीक्षक जय यादव रहे अति पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह महिला अपराध व एससी एसटी सेल बूंदी के पाटन डीवाईएसपी शंकर लाल थानाधिकारी लोकेंद्र पालीवाल महिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा पोद्दार सरपंच दीपक मीना मंचासिन रहे कार्यक्रम की शुरुवात में सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई

सभी ने अपने अपने वक्तव्य में छोटे बच्चे और बालिकाओ की सुरक्षा पर जोर दिया गया माता पिता को बच्चो से समय समय पर दोस्त की तरह बात करना चाहिए जिससे की बच्चे अपनी बात और परेशानी को माता पिता को बता सकें पुलिस अधीक्षक जय यादव ने मिशन सुरक्षित बचपन को सार्थक बनाने के लिए देलुंदा ग्राम को बाल अपराध से मुक्त करवाने की सभी ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई मिशन सुरक्षित बचपन की पहल की काफी सराहना हो रही है इस दौरान ग्रामीण मौजूद रहे,

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...