ad

Tuesday, September 20, 2022

जनता जल योजना में कार्यरत पम्पचालकों ने आज जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल
बुंदी (मातृभूमि न्यूज)
जनता जल योजना में कार्यरत पम्पचालकों ने आज जिला कलेक्टर बूंदी, अधीक्षण अभियंता बूंदी को जनता जल योजना को जलदाय विभाग में समायोजन करने,5 माह से बकाया वेतन दिलवाने व टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा, जनता जल योजना के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप मीणा ने बताया कि जनता जल योजना को राजस्थान सरकार द्वारा अप्रेल 2022 से पंचायतराज से हटाकर जलदाय विभाग को सुपुर्द कर दिया! जिसके बाद से जलदाय विभाग ने
पम्पचालकों का 5 माह से वेतन नही किया व जलदाय विभाग खंड केशोरायपाटन एवं लाखेरी द्वारा इन योजना को संचालन हेतु निविदा जारी कर ठेकेदारों को संचालन संधारण का कार्य दे दिया हैं जो कि सरासर गलत हैं!पूरे प्रदेश में बूंदी के अलावा कहीं भी इस योजना को ठेके में नही दिया गया जिसका सभी पम्पचालकों में रोष उत्पन्न हैं इसलिए 5 माह के बकाया भुगतान व निविदा निरस्त करने का ज्ञापन सौंपा हैं ज्ञापन में अणदीलाल चितावा, देवलाल चतरगंज,प्रह्लाद सुमन,लेखराज जांगिड़, हेमराज मीणा,गिरिराज शर्मा, प्रहलाद, चौथमल कंडारा,रमेश मीणा, राम सिंह,ओमप्रकाश, मोहनलाल, राधेश्याम भीया, सत्यनारायण जांगिड़, मुकेश सुमन आदि मौजूद रहे!!

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...