ad

Wednesday, September 21, 2022

गौवंश को लंपी महामारी से बचाव के लिए औषधि युक्त लड्डू खिलाओ अभियान की शुरुआत

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज की प्रेरणा से गोवंश को औषधि युक्त लड्डू खिलाओ अभियान की शुरुआत आज जन्म की बगीची में गौवंश को औषधि युक्त लड्डू खिलाकर की गई
गोवंश में चल रहे लंपी रोग के रोकथाम के प्रयास हेतु धर्म प्रेमियों द्वारा चलाए जाने वाले अभियान को पुलिस उपाधीक्षक किशोरी लाल ने गायों को आर्युवेदिक औषधि युक्त लड्डू खिला के किया शुभारंभ
गोवंश में चल रहे लंपी रोग की रोकथाम की दिशा में विश्व हिंदू परिषद के पितांबर शर्मा व उनके सहयोगी धर्म प्रेमियों के द्वारा इस रोग की रोकथाम के लिए आयुर्वेदिक औषधि युक्त लड्डू को गोवंश को खिलाने जिससे इस रोग से ग्रस्त गोवंश को बचाया जा सके हेतु मीरा गेट स्थित जंगम की बगीची गौशाला में इस अभियान को प्रारंभ किया गया जिसमें पुलिस विभाग से जुड़े प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा गोवंश को लड्डू खिला कर शुभारंभ किया गया 
अभियान के प्रभारी पीताम्बर शर्मा द्वारा रोग की रोकथाम के लिए सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज द्वारा अभियान चलाने की प्रेरणा दी गई जिस पर समाजसेवी भरत शर्मा द्वारा इसे हेतू उपयोगी सामग्री की संपूर्ण व्यवस्था की गई गौशाला के महंत योगी देवेंद्र गिरी, शनि गिरी महाराज ने सभी आगंतुक अथितिओ का स्वागत किया 
अभियान को प्रारंभ करने वाले पितांबर शर्मा के बताए अनुसार आगामी समय निरंतर इस सामग्री का वितरण गोवंश को रोग मुक्त करने की दिशा में बूंदी शहर में विभिन्न टोलियां बनाकर किया जाएगा इस कार्यक्रम को प्रारंभ करने दोरान पुलिस शहर वृताधिकारी हेमंत नोगिया, सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज, शहर कोतवाल सहदैव सिंह,समाज सेवी भरत शर्मा, कालू लाल जांगिड़, महावीर मोदी, झंडू महेशशर्मा, विश्व हिंदू परिषद के मन मोहन अजमेरा, प्रशांत मोदी, संयुक्त व्यापर महासंघ के प्रेम प्रकाश एवरग्रीन,अनिल नंदवाना, शक्ति तोषनीवाल, मनीष शर्मा,प्रदीप गिलानी, सर्वेश अग्रवाल, सुनील कुनेटिया, गौरव शर्मा,अतुल शर्मा, पप्पू गुर्जर,अनिल चतुर्वेदी, राजू श्रीमाल,कालू कटारा, महेश शर्मा, नरेंद्र पायलट, संदीप श्रृंगी, पप्पू मेघवाल, मोहित शर्मा, दीपक शर्मा,मेहमूद भाई, पशु चिकित्सा विभाग से डिप्टी डायरेक्टर डॉ राम लाल आदि सदस्यों की उपस्थिति रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...