राजेश खोईवाल
जेसीआई बूंदी ऊर्जा ने जेसीआई राइस डे मनाया जिसके अंतर्गत "वोकल फोर लोकल" का इनिटिवेट लिया हुए छोटी वह फुटपाथ की दुकानों से सामान खरीदने का आगाज किया वही जेसीआई के मेंबर्स ने फुटपाथ की छोटी दुकानें वह छोटे वंडर्स से सामान खरीद कर उन्हें प्रोत्साहित किया जेसीआई बूंदी उर्जा अध्यक्ष नंदिनी विजय ने बताया की डिजिटलाइजेशन के जमाने में हम छोटी-छोटी चीजें भी ऑनलाइन मंगाने लग गए हैं स्पेशली कोरोना काल के बाद जिसकी वजह से कई छोटी दुकानें और छोटी दुकान चलाने वालों को तकलीफो का सामना करना पड़ रहा है इसी संदर्भ में जेसीआई बूंदी उर्जा के मेंबर्स ने प्रतिज्ञा ली के वह लोकल मार्केट से ही ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदेंगे ताकि यह छोटी दुकान, ठेले व फुटपाथ वाले भी अपने त्यौहार अच्छे से मना पाए छोटी दुकान वाले अपना घर पालने के लिए कमाई करते हैं और त्योहारों के दिनों पर इन से खरीदारी करने पर इनका त्यौहार भी अच्छे से मन पाएगा । जेसीआई बूंदी उर्जा ने सभी से आग्रह किया कि बजाय ऑनलाइन के वह ज्यादा से ज्यादा लोकल दुकानों से ही अपना सामान खरीदें। इस प्रोजेक्ट के दौरान बूंदी ऊर्जा के मेंबर्स ने फुटपाथ पर लगी दुकानों से सामान भी खरीदे इस प्रोजेक्ट के दौरान सचिव नितिका माथुर, कोषाध्यक्ष सोनू सिंह, ज्वाइंट सेक्रेट्री कंचन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment