ad

Saturday, September 24, 2022

वाल्मिकी समाज ने मुआवजे की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल
राजस्थान टीवी न्यूज़ बूंदी वाल्मीकि समाज के युवाओं के द्वारा आज जिला कलेक्टर महोदय को कुछ दिन पूर्व नैनवा थाने के ताकला गांव में हुए हत्याकांड को लेकर दिया ज्ञापन बताया कि  ताकलागांव में दिनांक 21 तारीख को बुधवार के दिन लड्डू वाल्मीकि जी 50 वर्षीय व्यक्ति की लाठियों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी ,समाज बंधुओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा हो और मृतक के आश्रितों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दे एवं परिवार के किसी एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए ज्ञापन देने वालों में वीरू डगोरिया, अर्जुन डागर ,हीरालाल नकवाल, रितेश गोयर, प्रदीप तंबोली विकास डागर, जितेंद्र तंबोली, सुनिल तंबोली, विक्रम झावा ,पार्षद अर्जुन डाबोडीया व अन्य कई वाल्मिकी समाज के युवा मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...