बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
मानव सेवा समिति गोल्डी वर्मा ने बताया कि ओ एस डी राजीव दत्ता के निर्देश पर बूंदी में मानव सेवा समिति का रक्तदान महादान अभियान वापस से शुरू कर दिया गया है
उसी के तहत आज गंभीर बीमार मरीज परमजीत के लिए रक्त की आवश्यकता होने पर मुझे फोन कर जानकारी दी गई थी जिस पर मेने अपने मित्र अर्जुन कहार को मामले से अवगत कराते ही अर्जुन कहार ने रक्तदान महादान अभियान के तहत बूंदी बल्ड बैंक जाकर रक्तदान कर मरीज का जीवन बचाया
रक्तदान कर अर्जुन कहार ने बताया की कुछ दिनों से राजनीतिक कारणों से रक्तदान से संबंधित सेवा कार्यों में कानूनी बाधा आ रही थी जिसके विषय में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओ एस डी राजीव दत्ता से समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल व कार्यकर्ताओ ने मुलाकात कर रक्तदान महादान अभियान में आ रही कानूनी बाधा से ओ एस डी राजीव दत्ता को अवगत कराया गया था
एवम कार्यकर्ताओ ने परेशान होकर रक्तदान महादान अभियान बंद करने की बात कही थी
जिस पर राजीव दत्ता ने तुरंत प्रभाव से निर्देश दिए की किसी भी कारण वश रक्तदान महादान अभियान बंद नहीं होना चाहिए
रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को अगर कोई समस्या आती है तो में उनके साथ खड़ा हू
अगर रक्तदाताओं का सम्मान नही कर सकते तो कोई भी रक्तदाताओं को परेशान भी न करे
रक्तदाता जीवनदाता होता है
उनको किसी कीमत पर परेशान नहीं होने देंगे
राजीव दत्ता से मिले आश्वाशन के बाद मानव सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे रक्तदान महादान अभियान को पुन शुरू किया गया है
समिति के कार्यकर्ताओ ने ओ एस डी राजीव दत्ता का आभार जताया है
इस दौरान पूर्व सभापति महावीर मोदी विजयन्त आमेरा व मानव सेवा समिति के विधि सलाहकार एडवोकेट मुकेश वर्मा रमेश चंद रवि कुमार सोनू डगोरिया मुकेश राव गोविंद टेलर जीतू वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment