ad

Tuesday, September 27, 2022

अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला बूंदी का एक दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन 2022 धूमधाम से हुवा संपन्न

(राजेश खोईवाल राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी
 मंगलवार को दी ग्रांट परमेश्वरी होटल कुंभा स्टेडियम के पास बूंदी  में अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला बूंदी का एक दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन 2022 धूमधाम से संपन्न हुआ अधिवेशन में शैक्षिक नवाचार एवं वर्तमान परिस्थिति में शिक्षक की भूमिका पर चिंतनीय मंथन किया गया गया तथा प्रबोधको की लंबित मांगों को राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के समक्ष रखकर मांग पत्र राज्य सरकार को पहुंचाया गया एवं निवारण की गुहार गई अधिवेशन में मुख्य अतिथि बतौर पूर्व वित्त राज्य मंत्री एवं कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष हरि मोहन शर्मा रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता एकीकृत महासंघ के मुख्य संरक्षक महेंद्र सिंह चौधरी ने की तथा अति विशिष्ट अतिथि बतौर महाराव राजा साहब वंश वर्धन सिंह रहे इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बतौर कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महा सचिव राखी गौतम अर्बन बैंक के चेयरमैन सत्येश शर्मा प्रबोधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरलाल सिंह डूकिया माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास एवं पूर्व माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी सी बी ओ बूंदी सतीश जोशी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक उदा लाल मेघवाल प्रधानाचार्य डाईट गिरिराज प्रसाद राठोर अतिरिक्त  जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शंभू दयाल मेहरा मानव अधिकार एसोसिएशन महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष हंता त्यागी एकीकृत महासंघ बूंदी के जिला अध्यक्ष अनीस अहमद एकीकृत महासंघ के प्रदेश मुख्य सलाहकार रविंद्र चतुर्वेदी  अतिथि बतौर मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खाईवाल अतिरिक्त सी.बी.ओ. बून्दी युवराज सिंह रहे । सरस्वती माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ प्रबोधक भाई बहनों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं साफा बांधकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नूतन तिवारी एवं अधिवेशन संयोजक रणजीत सिंह हाडा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह राजावत द्वारा स्वागत भाषण पढ़ा गया एवं मांग पत्र पढ़कर सुनाया गया अतिथियों के समक्ष मांग पत्र पढ़कर सुनाया गया एवं निवारण की गुहार लगाई गई इन्होंने संगठन को मजबूत करने एवं प्रबोधको को एकता के सूत्र में रहने का आह्वान किया इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरी मोहन शर्मा ने बताया कि प्रबोधको की मांगों के संबंध में राज्य सरकार के आलाकमान से बात करके निवारण करवाया जाएगा इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि समाज में शिक्षक की भूमिका राष्ट्र निर्माता की है शिक्षक ही राष्ट्र की दिशा वह दशा को चिंतन द्वारा बदल सकता है वर्तमान में शिक्षक तमाम गैर शैक्षणिक कार्यों को बखूबी निभा रहा है लेकिन इससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है सरकार को इस दिशा में सकारात्मक रूप से विचार कर शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करना चाहिए उन्होंने प्रबोध को की लंबित मांगों पुरानी सेवा की गणना प्रबोध को की पदोन्नति पैरा टीचर्स का नियमितीकरण आदि मांगे पुरजोर तरीके से संघर्ष कर पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार शीघ्र ही प्रबोध को की मांगों को पूरा नहीं करती है तो जयपुर में उग्र आंदोलन किया जाएगा इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अति विशिष्ट अतिथि महाराव राजा साहब वंश वर्धन सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि भारत में गुरु का स्थान सर्वोपरि रहा है समाज को नई दिशा दे कर शिक्षक को उसी स्थान को बनाए रखने की आवश्यकता है इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राखी गौतम ने बताया कि प्रबोध को की लंबित मांगों को पूरा करवाने का अथक प्रयास किया जाएगा एवं जल्दी ही राज्य सरकार के उच्च पदाधिकारियों से वार्ता कर प्रबोधकों की लंबित मांगों का निवारण किया जायेगा मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने संबोधन में कहा की आपकी एकता ही आपकी शक्ति है सरकार को एक दिन आपकी सभी मांगे माननी ही पड़ेगी इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास एवं पूर्व माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी सतीश जोशी  ने संबोधित करते हुए बताया कि शैक्षिक अधिवेशन में प्रत्येक शिक्षक की उपस्थिति अनिवार्य की जानी चाहिए ताकि शैक्षिक विषयों पर चिंतन के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में    अमूल चुक परिवर्तन लाया जा सके सभी अतिथियों ने बारी बारी से अपने विचार प्रस्तुत किए इस कार्यक्रम को सहसंयोजक कल्याण लाल वर्मा कोषाध्यक्ष अशोक चोहला धनंजय शर्मा  उपाध्यक्ष अमर सिंह शहर अध्यक्ष जाकिर हुसैन अंसारी उप सभाअध्यक्ष्य बलविन्दर सिंह ढिल्लो उपाध्यक्ष अशोक रावत महेश दाधीच तालेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष भेरूलाल मीणा हिंडोली ब्लॉक अध्यक्ष लादू लाल गुर्जर नैनवा ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल पो टर पाटन ब्लॉक अध्यक्ष शीला दा भाई मोहम्मद शहजाद बिरधी लाल मेहरा शीला सनाढ्य उमुलवरा प्रबोधक संघ के मुख्य सलाहकार धनराज मीणा धनराज मोहीपुरा एवं प्रबोधक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष मोईनुदृदीन अंसारी द्वारा भी प्रबोध को की लंबित मांगें पूरी करवाने एवं संगठन को मजबूत करने हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए इस कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सिंह सोलंकी एवं चन्द्रप्रकाश दाधीच कोषाध्यक्ष अशोक चोहला द्वारा किया गया इस दौरान हामिद रजा अंसारी जूनियर मोहम्मद रफी द्वारा अधिवेशन के दौरान प्रेरणादायक गीतों द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की अधिवेशन में पधारे हुए अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबोधक प्रतिभाओं को सम्मान से नवाजा गया वही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों का भी अभिनंदन किया गया इस दौरान ग्रांट परमेश्वरी होटल में ग्राम ठीकरदा की बैंड पार्टी द्वारा पूरे दिन प्रबोधक अधिवेशन 2022 को अपनी मनमोहक प्रस्तुति द्वारा अपनी कलाकृति के रंग बिखेरे इस दौरान तुलसीराम वर्मा प्रेम शंकर राठौर हंसराज प्रेम प्रकाश मेहरा राजन शुक्ला विनोद शर्मा  रामावतार शर्मा सम्पत सिंह सोलंकी सत्यनाराण सैन मुकुट मीणा जुगल कराड राजीव नौसाल्या मोहम्मद नफीस फजलुद्दीन रहमान पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष बृजकिशोर सैन  सुनीता शर्मा गायत्री शर्मा सत्यनारायण सेन  दुर्गा लाल आदि द्वारा इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई यह जानकारी जिला अध्यक्ष नूतन तिवारी ने दी

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...