मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि बूंदी जिले में समिति के रक्तदान महादान अभियान के तहत कार्यकर्ता निरंतर रक्तदान कर मरीजों को जीवन दान देने का कार्य कर रहे हैं
आज रक्त की कमी से जूझ रही गर्भवती महिला पूजा सोहेल को एक यूनिट बी पॉजिटिव बल्ड की रक्त की सख्त जरूरत थी
महिला के साथ रक्तदान करने वाला कोई उपलब्ध नहीं होने की
सूचना मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल के साथ रक्त वीर सुरेश गुगलिया बूंदी ब्लड बैंक पहुंचे और दूसरी बार रक्तदान कर गर्भवती महिला का जीवन बचाया
इस दौरान सोनू डगोरिया किशन मुरारी सैनी बनवारी शेखर भगवान दत्त सूरज राठौड़ रवि कुमार रमेश चंद मुकेश वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment