ad

Wednesday, October 12, 2022

विधायक कोष से सदर बाजार के लिए 52 लाख रुपए किए स्वीकृत व्यापारियों ने विधायक का जताया आभार

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
सदर बाजार की मुख्य सड़क कि पिछले कई वर्षों से टूट-फूट होकर बुरी दुर्दशा हो रही थी
जिसके लिए पिछले कई समय से व्यापारी व आम जन आंदोलन कर रहे थे
व्यापारियों एवं आमजन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बूंदी भाजपा विधायक अशोक डोगरा ने विधायक कोष से 52 लाख 35 हजार रुपए की स्वीकृति जारी की है
विधायक कोष से कोतवाली से चौमुखा के गणेशजी तक बनेगी की गुणवत्ता पूर्ण सीसी सड़क विधायक अशोक डोगरा द्वारा वित्तीय स्वीकृति जारी करने के बाद बूंदी व्यापारियों ने विधायक के घर पहुंच कर अशोक डोगरा को माला पहनाकर मुंह मीठा करवा कर धन्यवाद ज्ञापित किया, इस दौरान सतनारायण बिरला मोहन लाल सैनी सत्यनारायण राठौर मनोज सोनी राहुल सोनी अंतिम सेन गुलफान अंसारी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...