ad

Wednesday, October 12, 2022

संयुक्त व्यापार महासंघ ने शहर के रोड बनवाने के लिए जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात

राजेश खोईवाल
 बूंदी राजस्थान टीवी न्यूज़) शहर व बाजारों के रोडो की दुर्दशा की समस्या को लेकर निरंतर निमित्त व्यापारी वर्गों के द्वारा आंदोलन चलाए जा रहे हैं आज उसी कड़ी में बूंदी विधायक अशोक डोगरा द्वारा संयुक्त व्यापार महासंघ बूंदी के प्रतिनिधिमंडल को रोड की समस्या के समाधान के विषय में चर्चा हेतु आमंत्रित किया गया उसमें उनके द्वारा विधायक कोष से सदर बाजार रोड निर्माण हेतु 5235000/रुपए स्वीकृति जारी करने की बात कही इसके साथ ही पूर्व वित्त मंत्री हरिमोहन शर्मा सभापति मधु नुवाल द्वारा भी संयुक्त व्यापार महासंघ के प्रतिनिधि मंडल को बुलाया गया एवं उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त वाले मार्ग जिसमें सदर बाजार ,इंदिरा मार्केट पुरानी धान मंडी वाले रोड़ को दीपावली निकलने के बाद  सीसी रोड निर्माण कराकर बना दिया जाएगा साथ के साथ ही सभापति मधू नुवाल ने बताया कि दीपावली को देखते हुए 2 दिन के अंदर प्रथम चरण में पेज वर्क का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा ।
संयुक्त व्यापार महासंघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा दोनों राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि जो भी राजनीतिक संगठन कांग्रेस -बीजेपी व्यापारी हितार्थ, जनहितार्थ प्रथम रूप से रोडो का कार्य प्रारंभ करवाएगा तो उस राजनीतिक दल एवं उसके प्रतिनिधि का व्यापारी द्वारा एवं जनसाधारण द्वारा मुख्य बाजार में नागरिक अभिनंदन करवाया जाएगा साथ ही संयुक्त व्यापार महासंघ उन सभी का भी धन्यवाद निरंतर करता रहेगा जिन्होंने जन हितार्थ व्यापारी हितार्थ दृश्य या अदृश्य रूप से सहयोग किया ।
संयुक्त व्यापार महासंघ के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ,सचिव प्रशांत मोदी, सदर बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल नंदवाना, सलाहकार राजेश शेरगढ़िया, इंदिरा मार्केट व्यापार संघ उपाध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल इत्यादि शामिल थे यह जानकारी संयुक्त व्यापार महासंघ प्रवक्ता पीतांबर शर्मा द्वारा जारी की गई।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...