ad

Wednesday, October 12, 2022

जिला प्रशासन के आश्वाशन पर स्थगित हुआ बूंदी बंद का निर्णय,कल से शुरू होंगे पैच वर्क के कार्य, दीपावली बाद बनायीं जाएँगी सीसी सड़के

राजेश खोईवाल राजस्थान टीवी न्यूज़)
बूंदी बदहाल सडको के नव निर्माण की मांग को लेकर आगामी 15 अक्टूबर को होने वाला बूंदी बंद दोपहर बाद जिला कलेक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी की पहल पर जिला प्रशासन सभागार में बुलाई गई जिला प्रशासन,नगर परिषद् व पीडब्लूडी के साथ सडको को गड्डे मुक्त करो अभियान संघर्ष समिति बूंदी की संयुक्त बैठक में बूंदी में क्षतिग्रस्त सडको पर कल से पैच वर्क करने का निर्णय लिया गया साथ ही आज से ही माटुंदा रोड का काम शुरू कर दिया है साथ ही खाईलेंड मार्किट,खोजगेट रोड,चोमुखा चूड़ी बाज़ार रोड,लंकागेट रोड व इंद्रा मार्किट सडको को पैच वर्क कर सुधार जायेगा और दीपावली के बाद सभी जगह सीसी सड़के बनाने के लिए आश्वस्त करने के बाद संघर्ष समिति ने बूंदी बंद के निर्णय को दीपावली तक स्थगित कर दिया है ! बैठक में संघर्ष समिति के रुपेश शर्मा ने प्रशासन को कहा कि प्रशासन के आश्वासन के अनुसार समय पर सड़के नहीं सुधारी गई तो संघर्ष समिति पुनः सडको को लेकर सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलेगी ! संघर्ष समिति के भगवान लाडला व कालू कटारा ने बताया कि बूंदी की जर्जर बदहाल सडको के सुधार की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने बंद की व्यापक तैयारी थी और अभिभाषक परिषद्, कृषि उपज मंडी,मोटर व्यवसाय व प्राइवेट बस असोशिअशन,प्राइवेट स्कूल असोशिअशन सहित व्यापारीयों सहित आमजन का बंद में समर्थन था ! बैठक में जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल,पीडब्लूडी अधीक्षण अभियंता वी.के. जैन,नगर परिषद् आयुक्त महावीर सिंह सहित संघर्ष समिति के रुपेश शर्मा,भगवान लाडला,कालू कटारा,पप्पू गुर्जर,नरेन्द्र पायलेट,महेश शर्मा,प्रभात जैन,पियूष शर्मा,महावीर हल्दिया,प्रदीप जैन व दयाराम गोचर मौजूद रहे !

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...