राजेश खोईवाल
बुंदी राजस्थान टीवी न्यूज़)
2 अक्टूबर को माटुदां में हुई समाज की बैठक में उपस्थित सभी समाज बंधुओं द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार 16/10/2022 को प्रस्तावित अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजिकृत एवं सकल पंच रैगर समाज जिला बुन्दी की बैठक का आयोजन जिले के पर्यटक एवं दर्शनीय स्थलों में से एक रामेश्वर महादेव में दोपहर 11 से रखा गया है जिसमें 9 अक्टूबर को जयपुर में हुए समाज के महासम्मेलन में लिए गए समाज सुधार के प्रस्तावों का समाज में प्रचार प्रसार करने , साथ ही सामाजिक कुरीतियो मृत्यु भोज , दहेज प्रथा , बालविवाह , एवं बढ़ते हुए नशों आदि मुद्दों के ऊपर विस्तार से चर्चा करना , 2 अक्टूबर को माटुदां हुई समाज की बैठक में समाज कंटकों द्वारा झुंठी शिकायत करके पुलिस बुलाई गई थी उस पर भी चर्चा करना करने हेतु समाज की बैठक का आयोजन किया जा रहा है अतः जिले के सभी समाज बंधुओं , एवं अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजिकृत के जिलाध्यक्ष सहित पुरी कार्यकारिणी , नैनवां , हिण्डौली ,इन्द्रगढ , लाखेरी , तालेड़ा सहित पांचों ब्लाक के ब्लाक अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं समाज बंधुओ से हाथ जोड़कर निवेदन है कि समाज हित में होने वाली बैठक में अधिक से अधिक संख्या रामेश्वर महादेव में पधारने का कष्ट करें ताकि समाज में नई चेतना एवं जाग्रत हो सके आयोजन कर्ता सकल पंच 84 गांव रैगर समाज जिला बुन्दी एवं अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला बुन्दी
No comments:
Post a Comment