ad

Thursday, October 13, 2022

संत शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री बजरंग दास जी महाराज लाल लंगोटे वाले बाबा की पंचम पुण्यतिथि पर किए सेवा कार्य

राजेश खोईवाल
बुंदी राजस्थान टीवी न्यूज़)
आज परमहंस संत शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री बजरंग दास जी महाराज लाल लंगोट वाले बाबा की पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर प्रातः 8:00 जंगम की बगीची पर गायों को हरा चारा डाला गया उसके पश्चात राजकीय सामान्य चिकित्सालय बूंदी मैं बाबा के द्वारा निर्माण किया हुआ महिला विश्राम गृह में बाबा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर डॉ अनिल जांगिड़  सरदार पम्मी जी  महमूद अली बंटी  गौतम कालू कटारा अशोक तलवास भोला शंकर दुबे मोहित शर्मा विजय शर्मा चेतन पंचोली दीपक पंचोली रवि कुमार राजेश खोईवाल आदि मौजूद रहे पश्चात राजकीय चिकित्सालय बूंदी में मरीजों को व मरीजों के परिजनों को फलों का वितरण किया गया सामान्य चिकित्सालय बूंदी में फल वितरण के समय एक गरीब असहाय व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता की सूचना मिलने पर श्री बजरंग जनकल्याण आध्यात्मिक समिति के तत्वाधान में गुरु भाई अमित शर्मा व हेमंत राठौर ने रक्तदान करके उस गरीब परिवार की मदद की इसी क्रम में वेदनाथ महादेव लंका गेट पर निराश्रित गरीब जनों को भोजन प्रसादी कराई गई के पश्चात गर्ल्स कॉलेज में बाबा द्वारा निर्मित भवन मैं बाबा के जीवनी के ऊपर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भाई साहब अशोक तलवास द्वारा बाबा द्वारा किए गए सामाजिक सरोकार की उपलब्धियां बच्चों को बताएं व बाबा ने सामाजिक सरोकार में कई जगह भवनों का निर्माण कई विद्यालयों में कमरों का निर्माण कराया गया भाई साहब कालू कटारा ने विचार गोष्ठी का मंच संचालन किया इस अवसर पर व्याख्याताओं संदीप दुबे यशवंत शर्मा छात्र संघ उपाध्यक्ष निशा शर्मा गर्ल्स कॉलेज युवा संगठन जिला अध्यक्ष चेतन पंचोली के अध्यक्ष यूथ क्लब अध्यक्ष प्रभात जैन मोहित शर्मा यशवंत शर्मा हेमंत राठौर बंटी पंचोली विकास राठौर अमित शर्मा भोला शंकर दुबे डॉ कैलाश शर्मा विजेंद्र गुर्जर विजय शर्मा भूपेंद्र सिंह दीपक पंचोली हाडोती नवनिर्माण परिषद बूंदी जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सोलंकी शेखर दाभाई घनश्याम सैनी पीयूष शर्मा  मौजूद रहे उसके पश्चात गणेश सेवा संस्था खोजा गेट में निशक्त गरीब जनों को भोजन प्रसादी कराई गई

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...