ad

Friday, October 14, 2022

लूटकर भाग रहे आरोपितो को बूंदी पुलिस ने फिल्मी अंदाज मे पकडा,बच्चा चोर की अफवाह पर ग्रामीणो की जुटी भीड

देई (राजस्थान टीवी न्यूज़)बूंदी
लूटकर भाग रहे चार आरोपितो को शुक्रवार को पुलिस ने फिल्मी अंदाज मे लोगो की सहायता से आरोपितो को पकडने मे सफलता प्राप्त की। घटना टोंक जिले के उनियारा क्षेत्र मे हुई ओर आरोपित देई थाना क्षेत्र के खनिका गांव मे पकडे गये। आरोपित जहां लूटकर भागने की फिराक मे देई थाना क्षेत्र मे होकर गुजर रहे थे। वही क्षेत्र के ग्रामीणो ने आरोपितो को बच्चा चोर समझने कर आरोपितो को क्षेत्र से निकलने ही नही दिया। आग की तरह सूचना फेल गई ओर जगह जगह पर ग्रामीण पकडने के लिए जुट गये। अंत मे आरोपितो को खानिका गांव मे पकडकर देई थाने पर लेकर आये। जहां देई थाने के बाहर बडी संख्या मे लोगो की भीड जहा हो गई। जिसको हटाने के लिए पुलिस को मशक्कत करते रहे। कही बार पुलिस लोगो की भीड को समझाने का प्रयास किया लेकिन बच्चो चोर होने को लेकर लोग थाने के सामने जमा रहे। पुलिस पीछे दोडी जेतपुर मे युवको की नाकाबंदी सूचना पर देई पुलिस ने तुरंत आरोपितो की कार का पीछा करना शुरू कर दिया वही दूसरी ओर बच्चा चोर की सूचना पर जेतपुर के ग्रामीण युवक लोकेश गुर्जर ने अपने भाई मोहित गुर्जर को सूचना देकर जैतपुर मे अपनी दूकान के बाहर गेस सिलेण्डर की टंकियां सडक पर रखकर रास्ता बंद कर दिया। यहां पर आरोपितो ने कार मे से पिस्टल निकालकर मोहित पर तान दी ओर वहां से वापस कार को घुमाकर चन्दनपुरा की ओर रवाना हुई । इसके बाद आरोपित जेतपुर से वापस घूमकर लाम्बाबरडा चौराहे से खानिका की ओर घूम गये। इसके बाद खानिका गांव मे आरोपितो को पकडने के लिए पुलिस की टीम के साथ ग्रामीण जुट गये। यहां पर दो आरोपित कार से उतरकर भाग गये वही दो आरोपित कार मे आगे निकल गये। पुलिस ने दो भागो मे बंटकर भागने वालो को पकडा ओर कार वाले आरोपितो का पीछा किया। पुलिस के साथ गांव के पंाच युवक विनोद बंजारा,राकेश बंजारा,दारा सिंह बंजारा,सुरेश बंजारा, फतेहसिंह बंजारा व देई निवासी ओमप्रकाश शर्मा ढाढूण वाले पुलिस के साथ आरोपितो को पीछा किया ओर ज्वार की फसल वाले खेत से पकडकर बाहर निकाला। पुलिस के पीछा करते समय आरोपित कार को तेज गति से भगाते रहे इस दोरान गांव मे स्कूल की छूट्टी होने पर बच्चो के निकलते समय पुलिस को पीछा करते समय पुलिस ड्राईवर कमलेश की सूझबूझ ने आरोपितो की कार को आंखो के सामने से ओझल नही होने दिया। देई थानाधिकारी बुद्धराम जाट ने बताया कि टोंक जिले के झुण्डवा उनियारा से स्विप्ट डिजायर गाडी रोककर फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देकर भागने वाले चार आरोपीगणो को नाकाबंदी के दोरान अवैध दो देशी पिस्टल मय पांच कारतूस व बिना नम्बरी हुन्डई कार को बरामद किया है। आरोपियो की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम से मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नाकाबंदी कर नैनवां पुलिस उपाधीक्षक योगेश चौधरी के सुपरविजन मे काफी तेज रफतार से बंसोली गांव की तरफ से आई जो नाकांबंदी तोडकर जेतपुर बूंदी रोड पर भगाकर ले गये। इस पर तीनो टीमो ने पीछा किया गया तो दो व्यक्ति खानिका गांव मे चलती हुई कार से दो जने भाग गये। जिनका थानाधिकारी ने सरकारी वाहन से कार का पीछा करने उक्त दोनो बदमाशो के पीछे भागा एवं खानिका गांव मे एक सुनसान बाडे छिप गये। बदमाशो को आगाह किया गया। तथा एक बदमाश के हाथ मे देशी पिस्टल होने से थानाधिकारी ने पिस्टल तानकर मय जाप्ते के बदमाशो को डिटेन किया गया। जिनकी तलाशी ली गई तो आरोपी दीपक बैरागी एक देशी पिस्टल लोहे की सुरेनद्र सिंह की जेब से एक पिस्टल मेंगजीन व दो जिंदा कारतूस मिले। नाकाबंदी की दूसरी टीम नरेन्द्र सिंह एचसी मय जाप्ते द्वारा दो बदमाश मय बिना नम्बरी आई टेन गाडी राउण्ड अप कि गई जिसमे आरोपी एक देशी पिस्टल लोडेड एक राण्ड व आरोपी गिर्राज मीना की शर्ट की जेब मे एक जिंदा कारतूस केएफ 765 मिला। तत्पश्चात गाडी की तलाशी मे एक जिंदा कारतूस एक सफेद रंग के कपडे का थेला जिसमे थाली लोटे प्लेट दीपक कटोरी सहित कुल 16 चांदी जेसे बर्तन मिले आरोपियो को आर्म्स एक्ट मे गिरफतार किया गया तो बिना नम्बरी कार को जब्त किया। चांदी के बर्तनो को धारा 102 सीआरपीसी मे पृथक से जब्त किया गया। चारो आरोपियो पर प्रकरण दर्ज कर वारदातो के सम्बन्ध मे गहनता से पूछताछ जारी। गिरफतार किये आरोपी आरोपियो मे कोटा प्रेमनगर थाना उद्योग नगर निवासी दीपक बैरागी 21 पुत्र तेजकरण,जयपुर जिले के नांगल कोजू निवासी सुरेन्द्र सेन 18 पुत्र फूलचंद सेन,कोटा जिले के विनोद कलां थाना सांगोद निवासी कुलदीप मीना 22 पुत्र बलराम मीना व कोटा ग्रामीण क्षेत्र के दुर्जनपुरा थाना अयाना निवासी गिर्राज मीना 22 पुत्र रामकुंवार, आरोपियो को गिरफतार करने मे पुलिस टीम मे थानाधिकारी बुद्धराम जाट,सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह,हेडकांस्टेबल नरेन्द्र सिंह,हंसराज ,सुखदेव,कांस्टेबल विश्वेन्द्र,मनीष,फोरूलाल,मुरलीधर,कमलेश शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...