राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शहर के छत्रपूरा क्षेत्र में आरडीएक्स डीजे शोरूम की ओपनिंग में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस युवा नेता राज्य प्राधिकरण मेला राजस्थान सरकार के सदस्य भरत शर्मा ने फीता काटकर किया शुभारंभ डीजे के ओनर खन्नू कुशवाह को दी बधाई शुभकामनाएं इस दौरान शामिल रहे युवा संगठन जिला अध्यक्ष चेतन पंचोली , हाडोती नव निर्माण परिषद बूंदी जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सोलंकी , ब्राह्मण कल्याण परिषद के संभागीय उपाध्यक्ष तुषार पारीक , परशुराम ब्रिगेड बूंदी अध्यक्ष बंटी पंचोली , पूर्व पार्षद गौरव वर्मा , डाबी कलाल समाज के युवा अध्यक्ष पुखराज पारेता , तालेड़ा पंचायत समिति के सीपी मीणा , भेरू सुमन , अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा युवा जिला अध्यक्ष मोहित शर्मा , लीलाधर सुमन , अमित शर्मा , हेमंत राठौर , विकास राठौर , अमन बैरवा, घनश्याम सैनी , युवराज योगी , दिनेश कुमावत , विष्णु कुमावत , निर्मल कुमावत ,सतू कुमावत ,अविनाश सैनी आदि युवा उपस्थित रहे इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण महासभा के युवा जिला अध्यक्ष दीपक पंचोली का सभी साथियों ने जन्मदिन मनाकर बधाई शुभकामनाएं दी !!
No comments:
Post a Comment