ad

Friday, October 14, 2022

भाजपा नेता रूपेश शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय व प्रमुख शासन सचिव से दूरभाष पर बात कर रखी माँग

राजेश खोईवाल राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी भाजपा नेता रूपेश शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय व प्रमुख शासन सचिव से दूरभाष पर बात कर रखी माँग
गत 12 अक्टूबर को हुई ज़िला प्रशासन बूंदी के साथ वार्ता के दोरान संघर्ष समिति ने सदर बाज़ार में हो रही बेहद जर्जर सड़क को दिपावली के पूर्व ही C C बनाने व अन्य सड़कों पर अभी पेचवर्क करने हेतु माँग रखी थी 
इसी संदर्भ में कल दोपहर में मुख्यमंत्री कार्यालय में दूरभाष पर माँग पर विचार करने हेतु अवगत कराया गया और आज पुनःप्रमुख शासन सचिव से बात की है।
सदर बाज़ार की सड़क पर पेच वर्क कोई मायने नही रखता सरकार चाहे तो माटुदाँ रोड की तरह हर परिस्थिति में पक्की C C सड़क निर्माण के लिए तत्काल स्वीकृति जारी कर सकती हे क्योंकि सदर बाज़ार जो की छोटी काशी का हार्ट हे, यहाँ सीसी सड़क का निर्माण हो यें क्षेत्र के 25 हज़ार निवासियों सहित आमजन की माँग हैं।*

*इस पर दौनो ने ही संघर्ष समिति को बूंदी के आमजन की माँग के पक्ष में दीपावली पूर्व सकारात्मक कार्यवाही के लियें आश्वस्त भी किया हे ।*

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...