ad

Thursday, October 13, 2022

जैतपुर-खटकड़ को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से मिली स्वीकृति लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने दिया दीपावली से पहले तोहफा

राजेश खोईवाल
कोटा राजस्थान टीवी न्यूज़) लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से बूंदी क्षेत्र के लोगों को दीपावली से बड़ा तोहफा मिला है केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की गुरूवार को हुई बैठक में जैतपुर-खटकड़ सड़क के निर्माण को स्वीकृति मिल गई। वन विभाग की आपत्ति के कारण यह सड़क पिछले करीब तीन साल से अटकी हुई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टोंक-नगर-नैनवां-खटकड़-केशोरायपाटन के बीच करीब 48.70 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य अगस्त 2018 में प्रारंभ हुआ था। करीब 30 किमी सड़क का काम जून, 2019 में पूरा हो गया। शेष 18.70 किमी लंबा का हिस्सा रणथंभौर टाईगर रिजर्व के बफर जोन में आने से अटका गया। तब से इस सड़क की स्वीकृति वन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राज्य सरकार एवं एनसीटीए के बीच अटक रही थी।

दूसरी ओर क्षेत्र के लोगों को सड़क खराब होने के कारण आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस कारण वे लगातार सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। जन भावनाओं को देखते हुए स्पीकर ओम बिरला भी इसकी स्वीकृति दिलवाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे थे। इस संबंध में गत 2 अक्टूबर को स्पीकर बिरला ने केंद्र एवं राज्य के वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस सहित, संसदीय क्षेत्र मे वन विभाग की आपत्ती के कारण अटके राजस्थान से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स पर विस्तार से चर्चा की थी।

बिरला द्वारा ली गई इस बैठक के बाद से ही जैतपुर-खटकड़ सड़क को स्वीकृति मिलना लगभग तय हो गया था। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की गुरूवार को हुई बैठक में सड़क निर्माण पर सहमति दे दी गई। इस बैठक के औपचारिक मिनट्स अगले कुछ दिनों में जारी होने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग सड़क निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ कर देगा।
---
*10 किमी कम होगी बूंदी-नैनवा की दूरी*
स्पीकर ओम बिरला के प्रयासों से सड़क के निर्माण के बाद बूंदी-नैनवा के बीच दूरी 10 किमी कम हो जाएगी। जैतपुर, नैनवा, खटकड़, पीपलिया सहित कई गांवों के लोगों के लिए आवागमन सुलभ हो जाएगा। अब तक लोगों को कच्ची सड़क या लम्बी दूरी तय कर जो रास्ता तय करना पड़ता था उससे भी निजात मिल जाएगी।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...