ad

Thursday, October 13, 2022

भगवान की शरण में पहुॅचे किसान सरकार को सद्बुद्वि देने के लिए, हवन कुण्ड में दी आहूतिया

राजेश खोईवाल
बुंदी नैनवां (राजस्थान टीवी न्यूज़) फसल खराबा को लेकर किसान मायूस है,वृद्व माता के साथ हुई नृशंस वारदात 42 दिनो के बाद भी नहीं खुल पाई। सरकार को बार बार ज्ञापन देने के बाद भी कोई समाधान नहीं होने पर गुरूवार को किसान महापंचायत के आव्हान पर किसान पदाधिकारियो एंव महिला किसानो ने कॅवर नैनसिंह महाराज के सामने सद्बुद्वि यज्ञ का आयोजन किया गया। इस सद्बुद्वि यज्ञ में सरकार को सद्बुद्वि देने के लिए हवन कुण्ड में मंत्रोच्चारो के साथ आहूतिया दी गई। किसान महापंचायत के बून्दी प्रभारी रामदेव गुर्जर ने बताया कि गत वर्ष अतिवृष्टी से उड़द की फसल खराब हो गई थी लेकिन कई किसानो को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। सरकार को बार बार ज्ञापन एंव प्रदर्शन के बाद भी सरकारी सिस्टम किसानो को लेकर गंभीर नहीं है। जिससे पूरे क्षेत्र के किसान मायूस है। इस वर्ष लगातार हो रही बारिश से पूरी फसल नष्ट हो चुकी है,लेकिन सरकार ने अभी तक भी विशेष गिरदावरी शुरू नहीं की है। दूसरी ओर किसान महापंचायत के जिलाध्यक्ष की वृद्व माता के साथ हुई हिंसक वारदात में मौजूद आरोपियो को पुलिस पकड़ पाने में नाकाम रही है। ऐसे में किसानो ने कॅवर नैनसिंह महाराज,मंशापूर्ण गणेश महाराज की पहले तो पूजा अर्चना की गई। सभी पदाधिकारियो ने किसानो की समस्याओ का शीघ्र निस्तारण करने के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद सरकारी सिस्टम मंे मौजूद पुलिस प्रशासन सहित राज्यमंत्री अशोक चांदना के नाम के साथ हवन कुण्ड में आहूतिया दी गई। इस दौरान किसान महापंचायत के जिलाध्यक्ष तुलसीराम सैनी, बून्दी प्रभारी रामदेव गुर्जर, जिला महामंत्री कजोड़मल नागर, जिला महासचिव महावीर उर्फ गुड्डू मीणा, तहसील अध्यक्ष भरतलाल मीणा, प्रेमशंकर सैनी, दयाल दास महाराज सहित महिला किसान भी मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...