ad

Friday, November 18, 2022

झालावाड पुलिस द्वारा फिल्मी स्टाइल में 28 लाख रूपये की लूट का पर्दाफाश, झालावाड पुलिस को मिली बड़ी सफलता काम आया जिला पुलिस का टीम वर्क

18 नवंबर 2022 शुक्रवार
संवादाता राजेश खोईवाल
राजस्थान टीवी न्यूज़
पुलिस अधीक्षक जिला-झालावाड़ ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस थाना- उन्हैल पर 
10.11.2022 को दर्ज प्रकरण संख्या-140/2022 में लूट के 03 शातिर अभियुक्तगण 
प्रेमसिह पुत्र गोकुल सिह जाति सौंधिया राजपूत उम्र 22 साल निवासी राजपुरा थाना ड़ग जिला 
झालावाड़, राहुल पुत्र लालुराम जाति ढोली उम्र 25 साल निवासी टकरावद थाना नारायणगढ़ 
जिला मन्दसौर, दिलीप पुत्र सुरेश जाति ढोली उम्र 20 साल निवासी पीपली चौराहा थाना पगारिया जिला झालावाड़ राज मय माल मशरूका 18 लाख 30 हजार 780 रूपये ,घटना मे 
प्रयुक्त वाहन एक मोटरसाईकिल स्पेलण्डर प्लस, घटना मे प्रयुक्त हथियार एक देशी कटटा मय एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। 
घटना का विवरण:-
गत दिनाँक- 10.11.2022 को फरियादी मनीष जैन पुत्र प्रकाश चन्द जाति जैन निवासी हाटपुरा बाजार बड़ोद थाना बड़ोद जिला आगर म.प्र. ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय कि पेश की कि मैं अनाज खरीदने बेचने का कमीशन बेस पर 
किसानो का माल खरीदने बेचने का काम करता हुं इस बार खरीदी फसल मैंने किसानोे की फसल 
सोयाबीन की फसल कमीशन बेस चौमहला में कृषि उपज मंडी में बेचा जिसका भुगतान प्राप्त करने के लिए आज दिनांक 10-11-22 को मैं बड़ोद से मेरे पार्टनर राहुल को बताकर मेरी मोटरसाईकिल 
हीरो एच एफ डिलक्स गाडी नं.एमपी .70- एमडी -8563 से चौमहला आया था जहां पर मैंने 
कमीशन बेस पर बेची फसल का भुगतान कन्हैया राठौड़ से 500-500 की 28 गड्डी कुल 14 लाख 
रूपये तथा कमीशन बेस पर बेची फसल का दूसरे सेठ पप्पू जी अग्रवाल चौमहला से भी 500-500 
की 28 गड्डी कुल 14 लाख प्राप्त कर मेरे साथ लाये भूरे रंग का पिठ्ठू बैग में रखकर आगे की 
तरफ टांग कर मेरी मोटरसाईकिल से वापस बड़ोद के लिए चौमहला से समय करीब 05ः15 पीएम 
पर रवाना होकर गंगधार बड़ोद रोड़ से होता हुआ चोरबर्डी गांव के आगे करीब 1-1/2 किलोमीटर 
दूरी पर समय करीब 05ः40 पीएम पर पहुंचा की रोड़ पर तीन युवक अपने मुंह को साफी या मफलर 
से ढके हुए खड़े दिखाई दिए तथा साईड में मोटरसाईकिल खड़ी कर रखी थी, उन तीन युवको में से जिसने नीले कलर की स्वेटर पहन रखी थी उसने अपने पास की लकड़ी की मेरे बांये हाथ की भुजा 
पर मारी, जिससे मोटरसाईकिल का बैलेंस बिगड़ गया में जिससे नीचे गिर गया तब उसी युवक ने अपने पेन्ट की आंट में से एक पिस्तोल निकाली और मेरे ऊपर तान दी और दूसरे युवक ने मेरा बैग व मोबाईल फोन जो रेडमी नोट 8 स्मार्ट मोबाईल है को छीन लिया और तीनाे युवक पास खड़ी 
अपनी मोटरसाईकिल से चौमहला की तरफ भाग गए रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जावे। 
इत्यादी पर थाना उन्हेल में मुकदमा नम्बर-140/2022 में दर्ज कर अनुसंधान
मोहन लाल थानाधिकारी उन्हेल द्वारा प्रारम्भ किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़ को 
घटना के तुरन्त बाद घटनास्थल पर भेजा गया। 
टीम गठन:- 
 पुलिस अधीक्षक जिला-झालावाड़ ऋचा तोमर ने बताया कि 
जिला-झालावाड़ में थाना उन्हैल क्षेत्र में हुई 28 लाख लूट की घटना के सम्बन्ध में माल मुलजिमान 
की तलाश पतारसी कर प्रकरण को हर सूरत में सफल बनाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
चिरंजीलाल मीणा के निकटतम सुपरविजन में व प्रेम कुमार वृताधिकारी वृत गगधार के नेतृत्व में
विशेष टीम का गठन कर तकनीकी तरीके से तथा आसूचना संकलन कर लूट की वारदात का 
खुलासा करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।

 इनाम घोेषणा:- 
 दिनाक 14.11.2022 को पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड़ द्वारा अज्ञात 
मुलजिमानो के वीडियो फुटेज जारी कर सूचना देने वाले व्यक्ति को नगद 2000 रूपये ईनाम देने की 
घोेषणा की। 

वारदात का खुलासा:- 
 पुलिस अधीक्षक महोदया जिला-झालावाड़ के निर्देशानुसार वारदात के 
तुरन्त बाद से ही घटना की गम्भीरता को देखते हुये चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 
जिला झालावाड़ के द्वारा थाना उन्हैल में कैम्प किया गया और वारदात का खुलासा हेतु विशेष टीम 
को तीन अलग- अलग टीमों में विभाजन कर टास्क दिया गया। तीनो थानो के समस्त जाप्ते एंव जिले के अन्य थानो के कुल लगभग 100 कार्मि को द्वारा बड़ौद जिला आगर (म.प्र.) व उन्हेल, गंगधार, डग क्षेत्र के लगभग 100 किलोमीटर एरिया के सीसीटीवी फुटेज टीम द्वारा खंगाले। 
 वृताधिकारी वृत्त गंगधार के नेतृत्व में मोहनलाल उप निरीक्षक थानाधिकारी 
थाना उन्हैल मय टीम, राधेष्याम उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना गंगधार मय टीम, थाना ड़ग का 
जाब्ता मय उपरोक्त विशेष टीमों के समन्वय से लूट के अज्ञात मुलजिमानां की तलाष हेतु साईबर 
एक्सपर्ट के माध्यम से एवं आधुनिक तकनीकी की सहायता से ,घटनास्थल सहित विभिन्न स्थानों से 
लिये गये बीटीएस डाटा एवं सीसीटीवी फुटेज केे आधार पर अज्ञात तीनो मुलजिमानो की शिनाख्तगी हेतु लगातार प्रयास किये गये,जिस पर टीम द्वारा अथक प्रयासो के बाद अज्ञात तीनो मुलजिमानो को मय माल मशरूका के साथ गिरफतार करने में सफलता हासिल की। प्रकरण में 
गिरफ्तारशुदा में मुलजिमानों से अनुसंधान किया जा रहा है। 
*विशेष सहयाेग*:- पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेेंज कोटा के निर्देश पर कोटा शहर की साईबर 
टीम को झालावाड़ पुलिस की साईबर टीम के सहयोग हेतु घटना के तुरन्त बाद भिजवाया गया।
जिनके सहयोग से घटना का खुलासा संम्भव हो पाया। 

*टीम के सदस्य*: प्रतापसिह शेखावत सउनि कोटा शहर, राकेश शर्मा हैड कानि 132 कोटा शहर, सुरेश कुमार हैड कानि 160 कोटा शहर, इन्द्रसिह कानि 1443 कोटा शहर 

*विशेष भूमिका*:- 
 सम्पूर्ण वारदात का पर्दाफाश करने में साईबर एक्सपर्ट अशोक कुमार 
कानि 786 पुलिस थाना भवानीमण्डी का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिनके द्वारा विशेष टीमों को उपलब्ध कराये गये डाटा व मुखबिर की आसूचना के आधार पर मुलजिमानो की तलाश संम्भव हुई। 
जिनकी सहायतार्थ राकेश कानि 811 थाना उन्हैल का भी सहयाेग रहा।
 *गिरफ्तार अभियुक्त*:- 
 1 प्रेमसिह पुत्र गोकुल सिह जाति सौंधियां राजपूत उम्र 22 साल निवासी 
 राजपुरा थाना डग जिला झालावाड़ राजस्थान 
 2 राहुल पुत्र लालुराम जाति ढोली उम्र 25 साल निवासी टकरावद थाना नारायणगढ़ जिला मन्दसौर राज्य एमपी 
 3 दिलीप पुत्र सुरेश जाति ढाेली उम्र 20 साल निवासी पीपली चौराहा थाना पगारिया जिला झालावाड़ राजस्थान 
 *बरामद माल का विवरण*:- 
 नगद रूपये - 18 लाख 30 हजार 780 

 घटना मे प्रयुक्त वाहन - हीरो स्पेलण्डर प्लस मोटरसाईकिल घटना मे प्रयुक्त हथियार - एक देशी कटटा मय एक जिन्दा कारतूस, 
(शेष राशि बरामदगी हेतु अनुसंधान जारी है) 
 पुलिस टीम का गठन:- 
1. प्रेम कुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत्त गंगधार 

 2. “ मोहनलाल उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना उन्हैल

 3. “ राधेश्याम उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना गंगधार 
 4. “ राजेश कुमार शर्मा सउनि साईबर शाखा झालावाड 

 5. “ राजेश शर्मा हैड कानि 688 पुलिस थाना उन्हैल 

 6. “ विरेन्द्रसिह हैड कानि 42 पुलिस थाना गंगधार 

 7. “ अशोक कुमार कानि 786 पुलिस थाना भवानीमण्डी 
 8. “ त्रिलोक चन्द कानि 987 पुलिस थाना गंगधार 

 9. “ मुकेश कुमार कानि 1085 पुलिस थाना गंगधार 

 10. “ राकेश कानि 811 पुलिस थाना उन्हैल 

 11. “ विनोद कुमार कानि 1078 पुलिस थाना उन्हैल 

 12. “ राकेश कुमार कानि 717 पुलिस थाना गंगधार

 13 “ विनोद यादव कानि 1453 पुलिस थाना उन्हैल

 14 “ कमलेश कानि 745 पुलिस थाना उन्हैल 

 15 “ हंसराज कानि 1280 पुलिस थाना उन्हैल

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...