संवाददाता राजेश खोईवाल
राजस्थान टीवी न्यूज़ बूंदी
सथूर के फाटेश्वर महादेव से दान का माल ले उड़े चोर
पुजारी नरेश महाराज ने बताया सुबह मंदिर खोला तो दान पेटी टूटी हुई थी पाटेश्वर महादेव के दान पेटी हुई चोरी चोरों ने उड़ाए दान पेटी से पैसे आजकल हिंडोली सेक्टर के गांव में चोरी के मामले देखने को मिल रहे हैं बुधवार रात चतुर के फटे सर महादेव में चोरी की घटना हुई है जहां चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर सारी नगदी उड़ा ले गए इससे ग्रामीणों में बहुत आक्रोश देखने को मिला ग्रामीण लेखराज नायक बाबूलाल मीणा कैलाश जांगिड़ उदय लाल मीणा दुर्गा लाल महावीर बैरवा महावीर सैनी आदि ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रशासन से आग्रह किया कि वह जल्द से जल्द चोरियों पर अंकुश लगाएं और अपराधियों को अपनी गिरफ्त में ले
No comments:
Post a Comment