ad

Thursday, November 17, 2022

दत्तात्रेय सेकेंडरी स्कूल में 66 वी जिला स्तरीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुवा समापन,सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने की अध्यक्षता

17 नवंबर 2022 गुरुवार
संवाददाता राजेश खोईवाल
 (राजस्थान टीवी न्यूज़)बूंदी
 दत्तात्रेय सैकण्डरी स्कूल देवपुरा में चल रही 66 वीं जिला स्तरीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ वार्ड पार्षद टीकम जैन रहे एवं अध्यक्षता सदर थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने की विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद जितेन्द्र शर्मा रहे समारोह में अपने उदबोद्धन में टीकम जैन ने सभी खिलाडियो को जीत के लिए हर सम्भव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने अपने सम्बोधन मे कहा की शिक्षकों को तमाम विपरित परिस्थितियों में भी बच्चों को शिक्षा के माध्यम से ही सुधार कर अच्छे सुसंस्कृत नागरिक बनाने पर जोर दिया एवं समस्त अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाली टीमों को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया प्रतियोगिता के अन्तिम नतिजे इस प्रकार रहे 19 वर्ष छात्रा वर्ग रा० उ० मा ० वि० गादेगाल बून्दी द्वितीयरा 0 उ o मा o वि ० राम चन्द जी का खेडा बून्दी व तृतीय स्थान पर रा ० उ० मा o विद्यालय रघुनाथ पुरा रही 17 वर्ष छात्रा वर्ग मे प्रथम स्थान पर रा० उ० मा ० वि० नीम का खेडा बून्दी द्वितीय स्थान पर रा० उ० मा ० वि० गादेगाल व तृतीय स्थान पर रा० उ० मा ० वि० रामनगर जाटान रही 19 वर्ष छात्र वर्ग में रा० उ० मा o वि ० मण्डावरा ने प्रथम स्थान रा० उ० मा ० वि० नीम का खेडा द्वितीय स्थान व रा० उ० मा ० वि० गुमान पुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार 17 वर्ष छात्र वर्ग रा० उ o मा ० वि० नीमका खेडा ने प्रथम स्थान रा० उ०मा० वि० गादेगाल ने द्वितीय स्थान व पद्मावती कॉन्वेन्ट सी० सै ० स्कूल बून्दी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया समारोह में प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विद्यालय द्वारा शारीरिक शिशक सत्य नारायण कुमावत पंकज शर्मा अनिता वर्मा संतोष पाटनी दीपिका पारासर एवं नूतन तिवारी सहित सभी शारीरिक शिक्षकों पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया अन्त मे संस्थान के संचालक दिनेश गोस्वामी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...