ad

Wednesday, November 16, 2022

प्लेसमेंट से लगे कर्मचारियों को संविदा सेवा नियम में शामिल कर नियमितीकरण आरम्भ करे सरकार

17 नवंबर 2022 गुरुवार
संवादाता राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी
अखिल राज राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले आज सामान्य चिकित्सालय बून्दी में लगे निविदा कर्मचारियों ने हाल ही में राज्य सरकार द्वारा लागू संविदा सेवा रूल्स 2022 में शामिल कर नियमितीकरण की प्रक्रिया अविलम्ब आरम्भ करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री जी के नाम जिलाधीश महोदय को सौंपा महासंघ जिलाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि ज्ञापन में चिकित्सालय के विभिन्न पदों पर अलग अलग योजनाओं में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर प्लम्बर हेल्पर गार्ड वाहन चालक सफाई कर्मी धुलाई कर्मचारी बागवान लेब टेक्नीशियन रेडियोग्राफर सहित सभी निविदा कर्मचारी राज्य सरकार की योजनाओं में पूर्ण ईमानदारी एव निष्ठा से विगत 10 से 15 वर्षो से निविदा पर कार्य कर रहे इन्हें नाम मात्र का मानदेय मिलता है वह भी समय पर नही मिलता राज्य सरकार के चुनाव घोषणा अनुरूप एव ठेका श्रम विनियम उत्पादन अधीनियम 1970 की अनुपालना में एव राज्य सरकार द्वारा बनाये गए संविदा सेवा रूल्स 2022 में शामिल कर श्रम विभाग की गाइड लाइन के अनुरूप वेतन एव अन्य सुविधाएं दिलवाई जाए एव इनकी नियमितीकरण की प्रक्रिया आरम्भ की जाए ज्ञापन से पूर्व सभी कर्मचारी रेडक्रॉस पर एकत्रित हुवे एव नारेबाजी करते हुवे कलेक्ट्रेट पहुंचे ज्ञापन देने वालो में महासंघ महामंत्री अरुण शर्मा नर्सेज संयोजक ममता अजमेरा जितेंद्र चंदेल राहुल सोलंकी प्रतीक विजयवर्गीय युवराज सीताराम नंदकिशोर सेनी राजेन्द्र बैरवा दौलत बाई दीपक सेन धर्मराज सुमन सहित दर्जनों कार्मिक उपस्थित रहे यह जानकारी महासंघ एकीकृत के प्रवक्ता मुस्तकीम बेहलीम ने मीडिया को दी

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...